सेंट जोन्स: वेस्टइंडीज टीम ने श्रीलंका के खिलाफ इस महीने होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.
इस टीम में डैरेन ब्रावो, रोवन पावेल और फेबियन एलन की वापसी हुई है. जबकि फिटनेस टेस्ट में फेल होने के कारण शिमरोन हेटमायर और एविन लुइस को इस टीम में जगह नहीं दी गई है.
फेबियन एलन अपनी कोहनी की चोट से टीम में वापसी कर रहे हैं. जिन्हें भारत दौरे के समय चोट लगी थीं. वहीं डैरेन ब्रावो विश्वकप 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद टीम में वापसी करने जा रहे हैं.रोवन पावेल भी साल 2018 के बाद वनडे टीम में वापसी करेंगे.
ब्रावो और पावेल को घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए टीम में शामिल किया गया है.वेस्टइंडीज टीम के चयनकर्ता रोजर हारपर ने कहा, 'ब्रावो इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और उनकी रनों की भूख टीम के लिए फायदेमंद साबित होगी. साथ ही पावेल की वापसी से टीम की बल्लेबाजी में मजबूती आएगी और टीम को एक अतरिक्त गेदबाजी विकल्प भी मिलेगा.'
ये भी पढ़े- 4-nation series के लिए गांगुली को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की हामी का इंतजार
उन्होंने कहा, 'एविन लुइस और हेटमायर फिटनेस टेस्ट में फेल होने के चलते टीम से बाहर हुए हैं. उम्मीद है कि उनकी फिटनेस जल्द ठीक होगी और वे टीम में वापसी करेंगे.'
वेस्टइंडिज टीम ने हाल ही में अफगानिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इन दोनों टीमों के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की है.साथ ही भारत के खिलाफ भी वनडे सीरीज में पहले मैच में जीत दर्ज की थी. लेकिन उन्हें सीरीज 2-1 से गवांनी पड़ी थी.