मैनचेस्टर : इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. ये मैच पाकिस्तान के लिए काफी अहम होगा क्योंकि अगर वे ये मैच हार जाते हैं तो वे ये सीरीज गंवा देंगे और अगर वे जीत जाते हैं तो वे ये सीरीज ड्रॉ कर सकेंगे.
सीरीज का दूसरा पाकिस्तान टीम पांच विकेट से हारी थी. इंग्लैंड के लिए इयोन मार्गन ने कप्तानी पारी खेली थी. उन्होंने बेहतरीन पारी खेली और अपने टीम के बल्लेबाज डेविड मलान के साथ शतकीय साझेदारी निभाई थी. आपको बता दें कि सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद हुआ था. फिलहाल मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
इंग्लैंड और पाकिस्तान तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में बारिश ना के बराबर होने की उम्मीद है. तूफान के भी कोई आसार नहीं है और बारिश के सिर्फ तीन प्रतिशत चांस हैं. अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा. ऐसे में उम्मीद है कि मैच के 40 ओवर पूरे खेले जा सकेंगे.
दूसरे टी-20 में पाकिस्तान का प्रदर्शन
मेहमान टीम के लिए दूसरे टी20 में मोहम्मद हफीज ने 36 गेंदों पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 69 रन बनाए. कप्तान बाबर आजम ने 56 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 44 गेंदों का सामना कर सात चौके मारे.
वहीं, गेंदबाजों का बात करें तो शादाब खान ने तीन विकेट और हैरिस रैफ ने दो विकेट लिए थे.