जोहानिसबर्ग : कोरोना वायरस महामारी के कारण दक्षिण अफ्रीका में 16 अप्रैल तक लॉकडाउन है. स्मिथ ने वीडियो मीडिया कांफ्रेंस में कहा कि खिलाड़ियों को घर पर रहने के दौरान भी फिटनेस और क्रिकेट कौशल पर मेहनत करनी होगी.
छह सप्ताह का समय लगेगा
उन्होंने कहा, ''हमें हर सप्ताह स्थिति की समीक्षा करनी होगी लेकिन लगता है कि किसी भी दौरे पर जाने से पहले छह सप्ताह का समय लगेगा.''
दक्षिण अफ्रीका को जून में तीन वनडे और तन टी20 मैच खेलने श्रीलंका का दौरा करना है जो स्मिथ के टाइमटेबल के हिसाब से अब संभव नहीं लग रहा. इसके बाद 15 जुलाई से टीम को वेस्टइंडीज का टेस्ट और टी20 दौरा करना है जिसके लिए जरूरी है कि मई तक हालात सामान्य हो जाएं.
तनख्वाह में कोई कटौती नहीं की जाएगी
इससे पहले क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक्स फॉल ने साफ कर दिया है कि कोरोनावायरस के कारण खिलाड़ियों के 2020-21 सीजन के वेतन में कटौती नहीं की जाएगी लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि भविष्य के वेतन के बारे में सोचना होगा.
फॉल ने कहा, "हमारे पास बजट के हिसाब का पैसा है. यह केंद्रीयकरण वाला तंत्र है और राष्ट्रीय टीम तथा फ्रेंचाइजियों के लिए खिलाड़ियों के लिए बजट है. इस समय इस सीजन के लिए हमारे पास पर्याप्त बजट है."