अबू धाबी: विश्व विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन का IPL-13 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ कप्तान के तौर पर पहला मैच अच्छा नहीं रहा और मुंबई इंडियंस के हाथों टीम को आठ विकेटों से मात खानी पड़ी.
दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को ही टीम की कप्तानी छोड़ी थी और मॉर्गन को इसकी जिम्मेदारी मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने किसी तरह 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया.
मुंबई ने 16.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.
मैच के बाद मॉर्गन ने कहा कि उनकी टीम रेस में भी नहीं थी.
मॉर्गन ने कहा, "हम आज रेस में भी नहीं थे. हमने अंत में वो स्कोर हासिल किया कि हम लड़ाई लड़ सकें लेकिन मुंबई ने जिस तरह से शुरुआत की, उन्हें रोकना मुश्किल था. उनके नंबर-4, 5 और 6 काफी अनुभवी हैं."
कार्तिक को खुद से पहले भेजने के सवाल पर मॉर्गन ने कहा, "मैचों को देखते हुए हम अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश करना चाहते हैं. आज इसने ज्यादा अंतर पैदा नहीं किया."
बता दें कि बीते दिन में केकेआर के खेमे से आई एक खबर ने सभी को चौंका दिया जहां कोलकाता के 2.5 साल से कप्तान रहे दिनेश कार्तिक ने अचानक कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया और अपनी जगह इयोन मॉर्गन को कप्तान बनाए जाने की बात कही. जिसके बाद कोलकाता के CEO ने कार्तिक को शुभकामनांए दी और मॉर्गन का कप्तान के तौर पर स्वागत किया.