कोलंबो: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी की उम्मीद में सोमवार से अभ्यास शुरू कर दिया जिसमें पहले दिन फिटनेस पर ध्यान दिया गया जबकि मंगलवार से टीम मैदानी अभ्यास भी करेगी.
कोविड-19 महामारी के कारण श्रीलंका में मार्च से क्रिकेट ठप्प पड़ा हुआ है. तब इंग्लैंड की टीम दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए श्रीलंका दौरे पर आयी थी लेकिन वह दौरे के शुरू में ही स्वदेश लौट गयी थी. यह श्रृंखला अब अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी है.
यहां एक होटल में कड़े सुरक्षा उपायों के बीच श्रीलंका के 13 खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू किया. उनका यह अभ्यास शिविर 12 दिन तक चलेगा जिसमें फिटनेस ड्रिल के साथ मैदानी अभ्यास भी शामिल है.
-
Sri Lanka men’s squad taking part in the 12 day ‘Residential Training Camp’ returned to practice today.
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The squad primarily consist of bowlers, whilst several players have been included to undergo rehabilitation. https://t.co/XbtFC7qSFT#LKA #SLC #BackAtWork pic.twitter.com/gSMxHDEj4t
">Sri Lanka men’s squad taking part in the 12 day ‘Residential Training Camp’ returned to practice today.
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 1, 2020
The squad primarily consist of bowlers, whilst several players have been included to undergo rehabilitation. https://t.co/XbtFC7qSFT#LKA #SLC #BackAtWork pic.twitter.com/gSMxHDEj4tSri Lanka men’s squad taking part in the 12 day ‘Residential Training Camp’ returned to practice today.
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 1, 2020
The squad primarily consist of bowlers, whilst several players have been included to undergo rehabilitation. https://t.co/XbtFC7qSFT#LKA #SLC #BackAtWork pic.twitter.com/gSMxHDEj4t
पहले दिन के अभ्यास के बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी चाहती है और इसलिए उसने अभ्यास शुरू किया. करुणारत्ने ने कहा, "मेरा मानना है कि यह अभ्यास करने तथा फिटनेस और कौशल के स्तर पर पुरानी लय में लौटने का समय है. हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी चाहते हैं और इसलिए हमने अभ्यास शुरू किया है."
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के अनुसार श्रीलंका को जून – जुलाई में दक्षिण अफ्रीका और भारत से तीन – तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलनी थी. उसे अगस्त में तीन टेस्ट मैचों के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करनी हैं. ये तीनों मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं.
जिन खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू किया है उनमें अधिकतर गेंदबाज शामिल हैं. इनमें सुरंगा लखमल, कासुन रजिता, लाहिरू कुमारा, विश्व फर्नांडो, इसुरू उदाना, लेसिथ एमबुलडेनिया, लक्षण संदाकन, दानुश शनाका और नुवान प्रदीप शामिल हैं.
श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि इन खिलाड़ियों को निजी कारणों से होटल या अभ्यास स्थल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
बता दें कि श्रीलंका में अभी तक कोविड-19 से 1,633 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 11 की मौत हुई है. वहीं, पूरे विश्व में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61 लाख से भी ज्यादा हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 3,71,995 है.