शारजाह : कोलकाता नाइट राइडर्स को बेशक शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 18 रनों से हार मिली लेकिन टीम जिस तरह से खेली उससे वो आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल करने से महज कुछ बड़े शॉट्स से चूक गई. फिर भी कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक को टीम पर गर्व है.
मैच के बाद पुरस्कार वितरण में कार्तिक ने कहा, "टीम के खिलाड़ियों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उस पर मुझे गर्व है. हम लगातार लड़ते रहे जो टीम का स्वभाव है. शायद हमने 10-13 ओवरों के बीच ज्यादा बाउंड्री नहीं लगाई और हमने विकेट भी खोए जो कि लक्ष्य का पीछा करते हुए हम पर भारी पड़ा.
कार्तिक ने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो, कुछ और छक्के हमें मैच जिता सकते थे. इसलिए गेंदबाजों की ज्यादा गलती नहीं है. हम आंद्रे रसेल को और समय देना चाहते हैं. जिससे मैच पर प्रभाव पड़ेगा. वो अपना काम बखूबी जानता है."
उन्होंने कहा, "शायद 10 रन ज्यादा हो गए लेकिन दो और छक्के होते तो हम मैच जीत गए होते. हम रसेल को ज्यादा समय देना चाहते थे, ताकि वह गेम पर अपना प्रभाव छोड़ सकें. हम नरेन के रोल को लेकर कोच से बात करेंगे, लेकिन मुझे नरेन पर पूरा भरोसा है."
नरेन इस सीजन अभी तक बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर सके हैं. नरेन इस सीजन की चार पारियों में 3, 15, 0, 9 रन ही बना सके हैं.