मैनचेस्टर: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद पाकिस्तान के टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली ने कहा कि हरफनमौला क्रिस वोक्स (नाबाद 84) और विकेटकीपर जोस बटलर (75) की साझेदारी ने पूरे मैच का रूख बदल कर रख दिया.
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड द्वारा दिए गए चैंलेंज को पूरा करने में पाकिस्तान टीम नाकामयाब रही. वोक्स-बटलर के बीच हुई छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.
उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर ये टेस्ट शानदार टेस्ट मैच था लेकिन इस बात की निराशा है कि हमारी टीम को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन जीत का श्रेय इंग्लैंड की टीम को जाता है खासकर जोस बटलर और क्रिस वोक्स को. दोनों उस वक्त बल्लेबाजी करने आए थे जब हम बहुत अच्छी स्थिति में थे लेकिन वो वहां से गेम हमारे हाथ से खीचकर ले गए."
उन्होंने आगे कहा, "जब ये दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे तब ऐसा लग रहा था कि पिच में कुछ नहीं है. लेकिन इससे कुछ ओवर पहले गेंद ऊपर नीचे हो रही थी और स्पिन भी हो रही थी. लेकिन दोनों ने मिलकर मैच की लय पूरी तरह बदल दी और दुर्भाग्यवश उन्होंने हमारे सामने जो चुनौती पेश की हम उसका जवाब नहीं दे सके."
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 219 रन पर ऑलआउट कर दिया और पहली पारी के आधार पर 107 रनों की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में हालांकि पाकिस्तान की टीम कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर सकी और मात्र 169 रन ही बना सकी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य रखा जिसे इंग्लैंड ने सात विकेट खोकर हासिल कर लिया.
अजहर अली ने वोक्स और बटलर के बीच हुई शतकीय साझेदारी की तरीफ करते हुए कहा, "मैं इन दोनों की साझेदारी को जीत का श्रेय दूंगा. खिलाड़ियों को करीब फील्डिंग कराकर बाउंड्री रोक पाना मुश्किल होता है. हाल के दिनों में बेन स्टोक्स की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पारी शानदार थी लेकिन बटलर की ये पारी भी उससे कम नहीं थी क्योंकि यहां बल्लेबाजी के स्थितियां मुश्किल थीं."
अजहर अली ने कहा कि यदि मैदान दर्शकों से भरा होता तो दोनों टीमें खेल का और लुत्फ उठातीं लेकिन घर पर भी इस मैच को टीवी पर देखते हुए मजा आएगा और हम इसका हिस्सा बनकर खुश हैं.