हैदराबाद : भारत और वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हैदराबाद में हो रही है.
कोहली को आउट करने के कुछ तरीके बताए
एक वेबसाइट ने सिमंस के हवाले से लिखा है, "हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि हमारे गेंदबाज उनसे ज्यादा डरें नहीं, लेकिन उन्हें एक समय दो गेंदबाज ही गेंदबाजी कर सकते हैं." सिमंस ने मजाक में कोहली को आउट करने के कुछ तरीके बताए.
![captain virat kohli](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5270807_virat-kohli-s.jpg)
कोहली को शतक बनाने दें?
कोच ने कहा, "एक तरीका ये है कि मैं उन्हें स्टम्प से बल्लेबाजी करने को कहूं. दूसरा ये है कि हम एक किताब पर करार करें और वनडे में हम उन्हें शतक दे देंगे और बाकी के खिलाड़ियों को गेंदबाजी करेंगे, या हम इस बात को सुनिश्चित करें कि उनके खिलाफ हमारी रणनीति एक दम ठीक बैठे."
धोनी बने सिंगर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
उन्होंने कहा, "पिछले साल हमने भारत में कुछ टी-20 और वनडे खेले थे. वहां हम ज्यादा पीछे नहीं थे. एक मैच ऐसा था जो टाई रहा था. इसलिए मुझे नहीं लगता कि हम ज्यादा पीछे थे." उन्होंने कहा, "हमें देखना होगा कि हमने उस समय क्या किया था और अब हम उसमें कितना सुधार कर सकते हैं, क्योंकि उन्होंने अपने खेल में सुधार किया है."