ETV Bharat / sports

मंधाना ने कहा, ऑनलाइन लूडो खेलकर एक-दूसरे से जुड़ी हैं भारतीय महिला क्रिकेटर - भारतीय महिला टीम

स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सोमवार को खुलासा किया कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन के बीच आनलाइन लूडो खेलकर एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं.

Star opener Smriti Mandhana
Star opener Smriti Mandhana
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 12:33 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट गतिविधियों को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर वे स्थगित कर दी गई हैं. बीसीसीआई ने सोमवार को मंधाना का वीडियो ट्वीट किया जिसमें वह बता रही हैं कि वह मैदान के बाहर समय कैसे बिता रही हैं.

  • WATCH📽️: Lockdown Diaries with Smriti Mandhana 👊

    Workouts, troubling her brother, Ludo & a lot more. @mandhana_smriti reveals how she is keeping herself engaged indoors🏠🏋️‍♀️👌

    Full Video 👉 https://t.co/e7EyhdNh3h

    — BCCI (@BCCI) April 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिट रहना महत्वपूर्ण है

मंधाना ने कहा, ''हम सभी दोस्त एक साथ आनलाइन लूडो खेलते हैं जिससे हम सभी आपस में जुड़े रहते हैं, टीम के सभी साथी.'' अन्य खिलाड़ियों की तरह ये दिग्गज बल्लेबाज भी शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए घर में ही 'वर्कआउट' कर रही है. मंधाना ने कहा, ''फिट रहना महत्वपूर्ण है इसलिए मैं घर पर ही वर्कआउट कर रही हूं. मैं ट्रेनर के संपर्क में रहती हूं. वह हमें वे सभी वर्कआउट भेजते हैं जो फिट रहने के लिए हमें करने की जरूरत है.''

Smriti Mandhana
स्मृति मंधाना का परिवार

घर के अन्य कामों में भी मदद कर रही

23 साल की ये खिलाड़ी अपने परिवार के साथ समय बिताने का लुत्फ उठा रही है और इस दौरान खाना बनाने में हाथ आजमाने के अलावा वह घर के अन्य कामों में भी मदद कर रही हैं. इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ''इसके अलावा जो मुझे पसंद आ रहा है वो परिवार के साथ समय बिताना है. हम एक साथ कार्ड खेलते हैं. मैं खाना बनाने में मां की मदद कर रही हूं. बर्तन साफ करना मेरी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है और इसके अलावा मुझे अपने भाई को परेशान करना भी पसंद है. समय बिताने के लिए यह मेरा पसंदीदा काम है.''

India women team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

उन्होंने कहा, ''तीसरी चीज जो मुझे पसंद है वह फिल्म देखना है. मैं फिल्मों की बड़ी प्रशंसक हूं. मैं सुनिश्चित करती हूं कि मैं हफ्ते में दो से तीन फिल्म देखूं, काफी अधिक नहीं क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मैं इसकी आदी हो जाऊं. मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहती हूं.''

सामाजिक दूरी का पालन करें और लॉकडाउन के दौरान घर में रहें

दुनिया की चौथे नंबर की एकदिवसीय बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि उन्हें घंटों सोते रहना सबसे अधिक पसंद है. उन्होंने कहा, ''घर में जो चीज मुझे सबसे अधिक पसंद है वह सोना है. मैं सुनिश्चित करती हूं कि मैं कम से कम 10 घंटे सोती रहूं जिससे कि पूरे दिन खुश रहूं.''

coronavirus
कोरोनावायरस

मंधाना ने साथ ही लोगों से अपील की कि वे सामाजिक दूरी का पालन करें और लॉकडाउन के दौरान घर में रहें. उन्होंने कहा, ''घर में रहें, सुरक्षित रहें और स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखें.'' कोरोना वायरस से दुनिया भर में एक लाख 80 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और एक लाख 14 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत में 25 मार्च से लाकडाउन घोषित किया गया है.

नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट गतिविधियों को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर वे स्थगित कर दी गई हैं. बीसीसीआई ने सोमवार को मंधाना का वीडियो ट्वीट किया जिसमें वह बता रही हैं कि वह मैदान के बाहर समय कैसे बिता रही हैं.

  • WATCH📽️: Lockdown Diaries with Smriti Mandhana 👊

    Workouts, troubling her brother, Ludo & a lot more. @mandhana_smriti reveals how she is keeping herself engaged indoors🏠🏋️‍♀️👌

    Full Video 👉 https://t.co/e7EyhdNh3h

    — BCCI (@BCCI) April 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिट रहना महत्वपूर्ण है

मंधाना ने कहा, ''हम सभी दोस्त एक साथ आनलाइन लूडो खेलते हैं जिससे हम सभी आपस में जुड़े रहते हैं, टीम के सभी साथी.'' अन्य खिलाड़ियों की तरह ये दिग्गज बल्लेबाज भी शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए घर में ही 'वर्कआउट' कर रही है. मंधाना ने कहा, ''फिट रहना महत्वपूर्ण है इसलिए मैं घर पर ही वर्कआउट कर रही हूं. मैं ट्रेनर के संपर्क में रहती हूं. वह हमें वे सभी वर्कआउट भेजते हैं जो फिट रहने के लिए हमें करने की जरूरत है.''

Smriti Mandhana
स्मृति मंधाना का परिवार

घर के अन्य कामों में भी मदद कर रही

23 साल की ये खिलाड़ी अपने परिवार के साथ समय बिताने का लुत्फ उठा रही है और इस दौरान खाना बनाने में हाथ आजमाने के अलावा वह घर के अन्य कामों में भी मदद कर रही हैं. इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ''इसके अलावा जो मुझे पसंद आ रहा है वो परिवार के साथ समय बिताना है. हम एक साथ कार्ड खेलते हैं. मैं खाना बनाने में मां की मदद कर रही हूं. बर्तन साफ करना मेरी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है और इसके अलावा मुझे अपने भाई को परेशान करना भी पसंद है. समय बिताने के लिए यह मेरा पसंदीदा काम है.''

India women team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

उन्होंने कहा, ''तीसरी चीज जो मुझे पसंद है वह फिल्म देखना है. मैं फिल्मों की बड़ी प्रशंसक हूं. मैं सुनिश्चित करती हूं कि मैं हफ्ते में दो से तीन फिल्म देखूं, काफी अधिक नहीं क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मैं इसकी आदी हो जाऊं. मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहती हूं.''

सामाजिक दूरी का पालन करें और लॉकडाउन के दौरान घर में रहें

दुनिया की चौथे नंबर की एकदिवसीय बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि उन्हें घंटों सोते रहना सबसे अधिक पसंद है. उन्होंने कहा, ''घर में जो चीज मुझे सबसे अधिक पसंद है वह सोना है. मैं सुनिश्चित करती हूं कि मैं कम से कम 10 घंटे सोती रहूं जिससे कि पूरे दिन खुश रहूं.''

coronavirus
कोरोनावायरस

मंधाना ने साथ ही लोगों से अपील की कि वे सामाजिक दूरी का पालन करें और लॉकडाउन के दौरान घर में रहें. उन्होंने कहा, ''घर में रहें, सुरक्षित रहें और स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखें.'' कोरोना वायरस से दुनिया भर में एक लाख 80 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और एक लाख 14 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत में 25 मार्च से लाकडाउन घोषित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.