मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद से ऋषभ पंत और अंबाती रायडू को टीम में न शामिल करने को लेकर कई सवाल उठ रहे थे, लेकिन इन सवालों पर लगाम लगाते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एम एस के प्रसाद के हवाले से पंत और रायडू के लिए एक राहत भरी खबर आ रही है.
अगर रिपोर्ट की मानें तो पंत और रायडू को भारतीय टीम के स्टैंड बाई बल्लेबाज के रूप में रखा गया है. अगर कोई बल्लेबाज चोटिल होता है तो इन दोनों को टीम में शामिल करने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी.
क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रायडू और पंत को नहीं मिला मौका
गौरतलब है इससे पहले बीसीसीआई की ओर से खलील अहमद सहित चार तेज गेंदबाजों को टीम के साथ इंग्लैंड भेजने का फैसला किया गया था. 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने के बाद बीसीसीआई ने कहा था कि ये चारों तेज गेंदबाज इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ रहते हुए बल्लेबाजों को नेट्स में अभ्यास कराएंगे. इन चार गेंदबाजों में खलील के साथ-साथ नवदीप सैनी, अवेश खान और दीपक चहर के नाम शामिल हैं.
विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम: