लंदन : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 में हुए वर्ल्डकप में टीम का पहले दौर में बाहर होना इंग्लैंड के लिए इतना शर्मनाक रहा कि इसने उन्हें सफेद गेंद के खेल के प्रति उनके रवैये के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया.
शानदार बल्लेबाजी क्रम
इस विश्वकप में इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत माना जा रहा है. शीर्ष 7 में उसके पास जेसन रॉय, जानी बेयरस्टो, जो रूट और मोर्गन तथा जोस बटलर के रूप में ऐसे खिलाड़ी हैं जो पलक झपकते ही एक पारी का रूख बदल सकते हैं.
डेल स्टेन पहले मैच से हुए बाहर
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी इंग्लैंड की तुलना में कुछ कमजोर दिखाई देता है लेकिन गेंदबाजी में अफ्रीका की टीम इंग्लैंड से दो कदम आगे है. डेल स्टेन की अनुपस्थिति में कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और इमरान ताहिर पर गेंदबाजी का दारोमदार होगा. कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अलावा युवा क्विंटन डी कॉक टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं. हाशिम अमला खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.