ETV Bharat / sports

WBBL : बेथ मूनी ने पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ किया करार - Brisbane Heat

डब्ल्यूबीबीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में से एक बेथ मूनी ने कहा है कि वो अगले कुछ सीजन के लिए स्कॉर्चर्स में शामिल होने के अपने फैसले से खुश है और अब टीम का हिस्सा बनने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकतीं.

बल्लेबाज बेथ मूनी
बल्लेबाज बेथ मूनी
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 10:47 PM IST

मेलबर्न: महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) की टीम पर्थ स्कॉर्चर्स ने लीग के अगले दो सीजन के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी के साथ करार किया है.

डब्ल्यूबीबीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज मूनी ने ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए पिछले पांच सीजन में 2576 रन बनाए हैं. साथ ही पिछले दो सीजन से लगातार दो बार खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रही हैं.

बूनी ने इस साल टी 20 विश्व कप में छह पारियों में 259 रन बनाए थे और वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनी थी. साथ ही वो टी20 विश्व कप के किसी एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी थी.

बल्लेबाज बेथ मूनी
बल्लेबाज बेथ मूनी

मूनी ने कहा, "मैं अगले कुछ सीजन के लिए स्कॉर्चर्स में शामिल होने के अपने फैसले से वास्तव में खुश हूं. मैंने वाका में लोगों और उनकी संस्कृति के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं और मुझे लगता है कि पर्थ ने पिछले कुछ वर्षो में अपने क्रिकेट से बहुत प्यार किया है."

उन्होंने कहा, "मैं अब टीम का हिस्सा बनने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती और एक खिलाड़ी के रूप में सीखना और विकसित करना जारी रख सकती हूं. मुझे पता है कि वे सफलता के लिए मेहनत कर रहे हैं और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं."

डब्ल्यूबीबीएल के छठे सीजन में स्कॉर्चर्स की टीम 17 अक्टूबर को सिडनी थंडर्स के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करेगी.

मेलबर्न: महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) की टीम पर्थ स्कॉर्चर्स ने लीग के अगले दो सीजन के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी के साथ करार किया है.

डब्ल्यूबीबीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज मूनी ने ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए पिछले पांच सीजन में 2576 रन बनाए हैं. साथ ही पिछले दो सीजन से लगातार दो बार खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रही हैं.

बूनी ने इस साल टी 20 विश्व कप में छह पारियों में 259 रन बनाए थे और वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनी थी. साथ ही वो टी20 विश्व कप के किसी एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी थी.

बल्लेबाज बेथ मूनी
बल्लेबाज बेथ मूनी

मूनी ने कहा, "मैं अगले कुछ सीजन के लिए स्कॉर्चर्स में शामिल होने के अपने फैसले से वास्तव में खुश हूं. मैंने वाका में लोगों और उनकी संस्कृति के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं और मुझे लगता है कि पर्थ ने पिछले कुछ वर्षो में अपने क्रिकेट से बहुत प्यार किया है."

उन्होंने कहा, "मैं अब टीम का हिस्सा बनने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती और एक खिलाड़ी के रूप में सीखना और विकसित करना जारी रख सकती हूं. मुझे पता है कि वे सफलता के लिए मेहनत कर रहे हैं और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं."

डब्ल्यूबीबीएल के छठे सीजन में स्कॉर्चर्स की टीम 17 अक्टूबर को सिडनी थंडर्स के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.