दुबई : शेन वॉटसन और फॉफ डु प्लेसिस ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया. इन दोनों ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में पहले विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी की जो चेन्नई के लिए आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले मुरली विजय और माइक हसी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 28 मई 2011 में पहले विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी की थी.
वॉटसन ने नाबाद 83 और डु प्लेसिस ने नाबाद 87 रन बनाए. दोनों ने समान 53 गेंदें खेलीं और चौके भी 11-11 मारे. वॉटसन छक्के मारने में डु प्लेसिस से आगे रहे. वॉटसन ने तीन तो डु प्लेसिस ने एक छक्का मारा.
इन दोनों की इस साझेदारी के दम पर चेन्नई ने लगातार तीन हार झेलने के बाद जीत दर्ज की और पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया. साथ ही ये जीत आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत है. मैच के बाद वॉटसन ने कहा कि वो और फॉफ बल्लेबाजी में एक दूसरे को समझते हैं और साथ देते हैं. पंजाब ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई को 178 रनों का लक्ष्य दिया था और चेन्नई ने बिना विकेट खोए ये लक्ष्य हासिल कर लिया.
-
Dream11 GameChanger of Match 18 between @lionsdenkxip and @ChennaiIPL is Shane Watson. @Dream11 #YeApnaGameHai #Dream11IPL pic.twitter.com/WdTyUuYLrO
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Dream11 GameChanger of Match 18 between @lionsdenkxip and @ChennaiIPL is Shane Watson. @Dream11 #YeApnaGameHai #Dream11IPL pic.twitter.com/WdTyUuYLrO
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020Dream11 GameChanger of Match 18 between @lionsdenkxip and @ChennaiIPL is Shane Watson. @Dream11 #YeApnaGameHai #Dream11IPL pic.twitter.com/WdTyUuYLrO
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020
वॉटसन ने मैच के बाद डु प्लेसिस के साथ बल्लेबाजी करने पर कहा, "हम एक दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं. कुछ गेंदबाज हैं जिन्हें खेलना डु प्लेसिस को पसंद है. वह शानदार खिलाड़ी हैं. उनके साथ बल्लेबाजी कर अच्छा लगता है."