हैदराबाद : शोएब अख्तर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वसीम अकरम को पाकिस्तान में क्रिकेट के मौजूदा मामलों की आलोचना करते हुए सुना गया है.
लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने शुक्रवार को वसीम अकरम का एक 'लीक वीडियो' साझा किया जिसमें पूर्व कप्तान को देश में क्रिकेट के मौजूदा मामलों की आलोचना करते हुए सुना गया है.
वसीम अकरम ने कहा बदलाव जरुरी
-
I support the Leaked Video of Wasim Akram, We need a change.#wasimakram #ShoaibAkhtar pic.twitter.com/OoW6AXfC4u
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) December 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I support the Leaked Video of Wasim Akram, We need a change.#wasimakram #ShoaibAkhtar pic.twitter.com/OoW6AXfC4u
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) December 26, 2019I support the Leaked Video of Wasim Akram, We need a change.#wasimakram #ShoaibAkhtar pic.twitter.com/OoW6AXfC4u
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) December 26, 2019
वसीम अकरम ने इस वीडियो में कहा, ''जो लोग बड़े-बड़ी बातें करते हैं वो देश में खेल के सुधार के लिए कुछ नहीं कर रहे. लोगों को अपनी सोच बदलनी चाहिए, जिससे बदलाव होगा.'' उन्होंने कहा, ''वही पुराना तरीका, रगड़ कर रख दिया है. बदलाव लाने के लिए, नए तरीकों अपनाने पड़ेंगे. सोच बदलनी पड़ेगी. कुछ नया भी कर लो भाई.
वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इस समय अपने साथी खिलाड़ी दानिश कनेरिया के साथ पक्षपातपूर्ण बर्ताव बयान की वजह से चर्चा में हैं. पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया ने शोएब अख्तर के आरोपों को सही ठहराया है. अख्तर ने एक कार्यक्रम में कहा था कि दानिश हिंदू था, इसलिए उनके साथ भेदभाव होता था.