ETV Bharat / sports

मैदान में वापसी को उतावले रोहित शर्मा, कहा- खेलना मिस कर रहा हूं - रोहित शर्मा समाचार

रोहित ने इंस्टाग्राम पर कहा है कि, 'निश्चित तौर पर मैं खेलना मिस कर रहा हूं. मैं दो महीने चोटिल था और अब खेलने के लिए उतावला हो रहा हूं. जब मुझे पता चला कि सब कुछ स्थगित होने वाला है तो मै काफी दुखी हुआ.'

rohitsharma
rohitsharma
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 7:58 PM IST

मुंबई: भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि वह इस समय क्रिकेट खेलने के लिए उतावले हो रहे हैं. रोहित बाकी के लोगों की तरह की ही इस समय घर में बंद है क्योंकि भारत सरकार ने इस समय कोरोनावायरस के कारण 21 दिनों का लॉकडाउन किया है. रोहित ने कहा कि वह इस समय फिट रहने के लिए सीढ़ी उतरने-चढ़ने का काम कर रहे हैं.

रोहित ने इंस्टाग्राम पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन से बातचीत में कहा, "फिट रहना काफी मुश्किल काम है. मैं जिस बिल्डिंग में रहता हूं उसमें 54 माले हैं. हमने सभी इंडोर और आउटडोर गतिविधियां बंद कर दी हैं. मैं ऐसे में सीढ़ी चढ़ने-उतरने का काम कर रहा हूं, 54 मंजिल नहीं, सिर्फ दो-तीन. साथ ही मैं कुछ एक्सरसाइज भी कर रहा हूं."

रोहित शर्मा
युजवेंद्र चहल के साथ रोहित शर्मा

उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर मैं खेलना मिस कर रहा हूं. मैं दो महीने चोटिल था और अब खेलने के लिए उतावला हो रहा हूं. जब मुझे पता चला कि सब कुछ स्थगित होने वाला है तो मै काफी दुखी हुआ. मैं आईपीएल के लिए तैयार था."

रोहित पिंडली में चोट से जूझ रहे थे जिसके कारण वह न्यूजीलैंड दौर पर वनडे और टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे. सब कयास लगा रहे थे कि रोहित शर्मा आईपीएल में वापसी कर धूम मचाएंगे, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के पूरी दुनिया में कहर के चलते आईपीएल का अगला सीजन स्थगित कर दिया गया.

मुंबई: भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि वह इस समय क्रिकेट खेलने के लिए उतावले हो रहे हैं. रोहित बाकी के लोगों की तरह की ही इस समय घर में बंद है क्योंकि भारत सरकार ने इस समय कोरोनावायरस के कारण 21 दिनों का लॉकडाउन किया है. रोहित ने कहा कि वह इस समय फिट रहने के लिए सीढ़ी उतरने-चढ़ने का काम कर रहे हैं.

रोहित ने इंस्टाग्राम पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन से बातचीत में कहा, "फिट रहना काफी मुश्किल काम है. मैं जिस बिल्डिंग में रहता हूं उसमें 54 माले हैं. हमने सभी इंडोर और आउटडोर गतिविधियां बंद कर दी हैं. मैं ऐसे में सीढ़ी चढ़ने-उतरने का काम कर रहा हूं, 54 मंजिल नहीं, सिर्फ दो-तीन. साथ ही मैं कुछ एक्सरसाइज भी कर रहा हूं."

रोहित शर्मा
युजवेंद्र चहल के साथ रोहित शर्मा

उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर मैं खेलना मिस कर रहा हूं. मैं दो महीने चोटिल था और अब खेलने के लिए उतावला हो रहा हूं. जब मुझे पता चला कि सब कुछ स्थगित होने वाला है तो मै काफी दुखी हुआ. मैं आईपीएल के लिए तैयार था."

रोहित पिंडली में चोट से जूझ रहे थे जिसके कारण वह न्यूजीलैंड दौर पर वनडे और टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे. सब कयास लगा रहे थे कि रोहित शर्मा आईपीएल में वापसी कर धूम मचाएंगे, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के पूरी दुनिया में कहर के चलते आईपीएल का अगला सीजन स्थगित कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.