ETV Bharat / sports

वॉर्नर द्वारा मेरा रिकॉर्ड तोड़े जाने का इंतजार कर रहा था: ब्रायन लारा - डेविड वार्नर

डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा का एक पारी में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तोड़ने से चुक गए क्योंकि टिम पेन द्वारा पारी घोषित कर दी थी. इसपर लारा का कहना है कि सर डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ने के बाद मैं उन्हें मेरे रिकॉर्ड के पीछे भागते देखना पसंद करता.

Brian Lara
Brian Lara
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 2:42 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 3:06 PM IST

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा का एक पारी में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन कप्तान टिम पेन द्वारा पारी घोषित किए जाने का कारण वॉर्नर ये इतिहास रचने से चूक गए.

लारा इस बात से हल्के निराश जरूर हुए कि वॉर्नर उनके रिकॉर्ड को तोड़ने से वंचित रह गए. ब्रायन लारा के नाम टेस्ट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है. उन्होंने एक टेस्ट की एक पारी में 400 रन बनाए थे.

वॉर्नर पाकिस्तान के साथ जारी दूसरे मैच में 335 रन बनाकर लारा के रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे थे कि पेन ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी.

David Warner, Brian Lara
शतक लगाने के बाद डेविड वार्नर

लारा ने कहा, "वे शानदार पारी थी. मैं समझ सकता हूं, ऑस्ट्रेलिया का मैच जीतना बड़ी बात है और मौसम इसमें बड़ा अहम है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया अगर आगे जाती तो मुझे अच्छा लगता. यहां रहते हुए मैं ये देखना पसंद करता. अगर वे कहते, डेविड तुम्हारे पास 12 ओवर हैं. देखते हैं कि क्या आप ये चायकाल तक कर पाते हैं.. ये लाजवाब होता."

उन्होंने कहा, "उन्होंने छह विकेट लेकर अपने फैसले को सही साबित किया और आज आप देख सकते हैं कि आज विकेट धीमे हो रही है इसलिए पारी की घोषणा सही समय पर आई."

ब्रायन लारा, Brian Lara
ब्रायन लारा

लारा ने माना कि वे एडिलेड ओवल मैदान के लिए निकलने वाले थे, ताकि वह वॉर्नर द्वारा ऐतिहासिक पल को देख सकें.

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "सर डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ने के बाद मैं उन्हें मेरे रिकॉर्ड के पीछे भागते देखना पसंद करता. मैं कॉमेंट्री सुन रहा था कि क्या वे मैथ्यू हेडन के 380 के करीब पहुंचे, लेकिन मुझे लगा कि अगर वे 381 तक जाएंगे तो निश्चित तौर पर मेरे रिकार्ड के पीछे भी जाएंगे."

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा का एक पारी में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन कप्तान टिम पेन द्वारा पारी घोषित किए जाने का कारण वॉर्नर ये इतिहास रचने से चूक गए.

लारा इस बात से हल्के निराश जरूर हुए कि वॉर्नर उनके रिकॉर्ड को तोड़ने से वंचित रह गए. ब्रायन लारा के नाम टेस्ट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है. उन्होंने एक टेस्ट की एक पारी में 400 रन बनाए थे.

वॉर्नर पाकिस्तान के साथ जारी दूसरे मैच में 335 रन बनाकर लारा के रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे थे कि पेन ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी.

David Warner, Brian Lara
शतक लगाने के बाद डेविड वार्नर

लारा ने कहा, "वे शानदार पारी थी. मैं समझ सकता हूं, ऑस्ट्रेलिया का मैच जीतना बड़ी बात है और मौसम इसमें बड़ा अहम है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया अगर आगे जाती तो मुझे अच्छा लगता. यहां रहते हुए मैं ये देखना पसंद करता. अगर वे कहते, डेविड तुम्हारे पास 12 ओवर हैं. देखते हैं कि क्या आप ये चायकाल तक कर पाते हैं.. ये लाजवाब होता."

उन्होंने कहा, "उन्होंने छह विकेट लेकर अपने फैसले को सही साबित किया और आज आप देख सकते हैं कि आज विकेट धीमे हो रही है इसलिए पारी की घोषणा सही समय पर आई."

ब्रायन लारा, Brian Lara
ब्रायन लारा

लारा ने माना कि वे एडिलेड ओवल मैदान के लिए निकलने वाले थे, ताकि वह वॉर्नर द्वारा ऐतिहासिक पल को देख सकें.

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "सर डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ने के बाद मैं उन्हें मेरे रिकॉर्ड के पीछे भागते देखना पसंद करता. मैं कॉमेंट्री सुन रहा था कि क्या वे मैथ्यू हेडन के 380 के करीब पहुंचे, लेकिन मुझे लगा कि अगर वे 381 तक जाएंगे तो निश्चित तौर पर मेरे रिकार्ड के पीछे भी जाएंगे."

Intro:Body:

वार्नर द्वारा मेरा रिकॉर्ड तोड़े जाने का इंतजार कर रहा था: ब्रायन लारा



एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा का एक पारी में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन कप्तान टिम पेन द्वारा पारी घोषित किए जाने का कारण वार्नर ये इतिहास रचने से चूक गए.



लारा इस बात से हल्के निराश जरूर हुए कि वार्नर उनके रिकॉर्ड को तोड़ने से वंचित रह गए. ब्रायन लारा के नाम टेस्ट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है. उन्होंने एक टेस्ट की एक पारी में 400 रन बनाए थे.



वार्नर पाकिस्तान के साथ जारी दूसरे मैच में 335 रन बनाकर लारा के रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे थे कि पेन ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी.



लारा ने कहा, "वे शानदार पारी थी. मैं समझ सकता हूं, ऑस्ट्रेलिया का मैच जीतना बड़ी बात है और मौसम इसमें बड़ा अहम है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया अगर आगे जाती तो मुझे अच्छा लगता. यहां रहते हुए मैं ये देखना पसंद करता. अगर वे कहते, डेविड तुम्हारे पास 12 ओवर हैं. देखते हैं कि क्या आप ये चायकाल तक कर पाते हैं.. ये लाजवाब होता."



उन्होंने कहा, "उन्होंने छह विकेट लेकर अपने फैसले को सही साबित किया और आज आप देख सकते हैं कि आज विकेट धीमे हो रही है इसलिए पारी की घोषणा सही समय पर आई."



लारा ने माना कि वे एडिलेड ओवल मैदान के लिए निकलने वाले थे, ताकि वह वार्नर द्वारा ऐतिहासिक पल को देख सकें.



बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "सर डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ने के बाद मैं उन्हें मेरे रिकॉर्ड के पीछे भागते देखना पसंद करता. मैं कॉमेंट्री सुन रहा था कि क्या वे मैथ्यू हेडन के 380 के करीब पहुंचे, लेकिन मुझे लगा कि अगर वे 381 तक जाएंगे तो निश्चित तौर पर मेरे रिकार्ड के पीछे भी जाएंगे."


Conclusion:
Last Updated : Dec 2, 2019, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.