नई दिल्ली: पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने चार दिन के टेस्ट मैच कराने के सुझाव को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि खेल के इस प्रारुप को छोटा करने से इसके अपेक्षित नतीजा आने की संभावना की उम्मीद भी कम हो जाएगी.
लक्ष्मण ने एक कार्यक्रम में कहा, "मैं चार दिन के क्रिकेट टेस्ट मैच का किसी भी तरह से पक्षधर नहीं हूं. इस प्रारुप में पांच दिन पूरी तरह से फिट बैठता है क्योंकि इसकी वजह से ज्यादा नतीजे आते हैं. मेरे हिसाब से चार दिन का किए जाने के बाद नजीते आने की उम्मीद कम हो जाएगी."
इससे पहले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के ‘चार दिवसीय टेस्ट’ के प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया था और संचालन संस्था से इस प्रारूप से ‘छेड़छाड़’ से बचने की अपील की थी, जिसमें स्पिनरों की भूमिका अंतिम दिन होती है.
तेंदुलकर का मानना है कि दर्शकों के रोमांच के लिए छोटे प्रारूप मौजूद है
इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने साफ कहा है कि उनकी चार दिवसीय टेस्ट मैचों में खेलने की कोई इच्छा नहीं है.