एंटीगा : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर बीच पर बैठे एक फोटो शेयर की है. उनके साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी हैं. विराट द्वारा शेयर की गई एक अन्य तस्वीर में वे अपने टीम के खिलाड़ियों के साथ शर्टलेस नजर आ रहे हैं.
विराट और अनुष्का के फैंस उनकी क्यूट तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस फोटो में दोनों कैमरे में देख कर मुस्कुरा रहे हैं. विराट कोहली ने इस फोटो के कैप्शन में कई इमोजी बनाए. एक कपल, एक सूरज और एक दिल बनाया. आपको बता दें कि विराट एंड कंपनी इन दिनों विंडीज टूर पर है. जहां अनुष्का शर्मा ने हाल ही में उन्हें जॉइन किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
यह भी पढ़ें- एक क्लिक में देखें, आज खेल जगत में क्या है खास
गौरतलब है कि भारतीय टीम अपने टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटिगुआ में गुरुवार से शुरू हो रहे टेस्ट मैच से करेगी. इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी नई जर्सी और नंबर के साथ खेलने उतरेगी. सीरीज शुरु होने से पहले टीम इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अंजिंक्य रहाणे और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और टीम के अन्य सदस्य नई टेस्ट जर्सी में नजर आए. रवींद्र जडेजा आए 8 नंबर की जर्सी में नजर.