ETV Bharat / sports

Video: वीरू ने दी माही को सलाह, कहा- अपने बैट पर लगाएं बलिदान बैज - virender sehwag

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी को खासतौर पर वीडियो बना कर सलाह दी है कि वे अपने बल्ले पर बलिदान बैज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

viru
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 11:15 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी धाकड़ बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी से जुड़ा 'बलिदान बैज' के विवाद पर अपनी राय दी है. उन्होंने एक वीडियो बना कर यूट्यूब पर पोस्ट किया है. उनका कहना है कि माही को वो बैज आईसीसी से इजाजत ले कर ग्लव्स के बदले अपने बल्ले पर लगाना चाहिए.

  • My views on the controversy surrounding Dhoni’s Balidaan badge on my You Tube channelhttps://t.co/inhS9HQAT1

    — Virender Sehwag (@virendersehwag) June 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
वीरू ने कहा कि आईसीसी से परमिशन ले कर माही अपने बल्ले पर दो लोगो लगा सकते हैं. जिसमें से एक बलिदान बैज हो सकता है. सहवाग ने कहा,"एमएस धोनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान अपने विकेट कीपिंग ग्लव्स पर बलिदान बैज लगाया. आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा कि एमएस को बिना लिखित में परमिशन लिए ऐसा नहीं करना चाहिए था. आईसीसी और एमएस धोनी दोनों अपनी-अपनी जगह सही हैं."उन्होंने आगे कहा,"एमएस फिर भी आईसीसी से लिखित में परमिशन लेकर वनो बैज इस्तेमाल कर सकते हैं. वो बलिदान बैज अपने बल्ले पर लगा सकते हैं. कोई भी खिलाड़ी अपने बल्ले पर दो लोगो लगा सकता है, एक मैनुफैक्चर वाला और दूसरा कोई भी जो वो चाहे. मैंने भी आईसीसी से इजाजत लेकर अपने स्कूल का लोगो लगा कर कई मैच खेले थे."

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी धाकड़ बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी से जुड़ा 'बलिदान बैज' के विवाद पर अपनी राय दी है. उन्होंने एक वीडियो बना कर यूट्यूब पर पोस्ट किया है. उनका कहना है कि माही को वो बैज आईसीसी से इजाजत ले कर ग्लव्स के बदले अपने बल्ले पर लगाना चाहिए.

  • My views on the controversy surrounding Dhoni’s Balidaan badge on my You Tube channelhttps://t.co/inhS9HQAT1

    — Virender Sehwag (@virendersehwag) June 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
वीरू ने कहा कि आईसीसी से परमिशन ले कर माही अपने बल्ले पर दो लोगो लगा सकते हैं. जिसमें से एक बलिदान बैज हो सकता है. सहवाग ने कहा,"एमएस धोनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान अपने विकेट कीपिंग ग्लव्स पर बलिदान बैज लगाया. आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा कि एमएस को बिना लिखित में परमिशन लिए ऐसा नहीं करना चाहिए था. आईसीसी और एमएस धोनी दोनों अपनी-अपनी जगह सही हैं."उन्होंने आगे कहा,"एमएस फिर भी आईसीसी से लिखित में परमिशन लेकर वनो बैज इस्तेमाल कर सकते हैं. वो बलिदान बैज अपने बल्ले पर लगा सकते हैं. कोई भी खिलाड़ी अपने बल्ले पर दो लोगो लगा सकता है, एक मैनुफैक्चर वाला और दूसरा कोई भी जो वो चाहे. मैंने भी आईसीसी से इजाजत लेकर अपने स्कूल का लोगो लगा कर कई मैच खेले थे."
Intro:Body:

Video: वीरू ने दी माही को सलाह, कहा- अपने बैट पर लगाएं बलिदान बैज





नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी धाकड़ बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी से जुड़ा 'बलिदान बैज' के विवाद पर अपनी राय दी है. उन्होंने एक वीडियो बना कर यूट्यूब पर पोस्ट किया है. उनका कहना है कि माही को वो बैज आईसीसी से इजाजत ले कर ग्लव्स के बदले अपने बल्ले पर लगाना चाहिए.

वीरू ने कहा कि आईसीसी से परमिशन ले कर माही अपने बल्ले पर दो लोगो लगा सकते हैं. जिसमें से एक बलिदान बैज हो सकता है. सहवाग ने कहा,"एमएस धोनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान अपने विकेट कीपिंग ग्लव्स पर बलिदान बैज लगाया. आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा कि एमएस को बिना लिखित में परमिशन लिए ऐसा नहीं करना चाहिए था. आईसीसी और एमएस धोनी दोनों अपनी-अपनी जगह सही हैं."

उन्होंने आगे कहा,"एमएस फिर भी आईसीसी से लिखित में परमिशन लेकर वनो बैज इस्तेमाल कर सकते हैं. वो बलिदान बैज अपने बल्ले पर लगा सकते हैं. कोई भी खिलाड़ी अपने बल्ले पर दो लोगो लगा सकता है, एक मैनुफैक्चर वाला और दूसरा कोई भी जो वो चाहे. मैंने भी आईसीसी से इजाजत लेकर अपने स्कूल का लोगो लगा कर कई मैच खेले थे."


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.