हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने रविवार को बताया कि वह और उनकी मंगेतर सर्बियाई अभिनेत्री नताशा स्टानकोविक आने वाले अपने बच्चे को लेकर उत्साहित हैं.
हार्दिक ने सोशल मीडिया एक फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी, जिसमें वह अपनी मंगेतर के साथ खड़े दिखाई दे रहे है। फोटो में हार्दिक की मंगेतर गर्भवती दिखाई दे रही हैं.
हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, " नताशा और मेरा सफर शानदार रहा है और अब हमारा यह सफर और भी बेहतर होने वाला है. हम जल्दी ही एक नए जीवन का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं. हम अपने जीवन के एक नए फेस को लेकर बहुत खुश हैं और आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहते हैं."
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री उन पहले लोगों में शामिल हैं जिन्होंने हार्दिक और नताशा को बधाई दी है. उन्होंने कहा, " हार्दिक और नताशा को बधाई."
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, "आप दोनों को शुभकामनाएं. आपके परिवार में तीसरे सदस्य के लिए ढेर सारा प्यार और दुआएं."
आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने लिखा, "हार्दिक और नताशा को बधाई."
-
Congratulations to Hardik & Natasa! 👶💙😍#OneFamily @hardikpandya7 pic.twitter.com/1Uspfb3Jlc
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congratulations to Hardik & Natasa! 👶💙😍#OneFamily @hardikpandya7 pic.twitter.com/1Uspfb3Jlc
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 31, 2020Congratulations to Hardik & Natasa! 👶💙😍#OneFamily @hardikpandya7 pic.twitter.com/1Uspfb3Jlc
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 31, 2020
उनके अलावा युजवेंद्र चहल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मुंबई इंडियंस के उनके टीम साथी इशान किशन ने भी बधाई दी है.
इस साल की शुरूआत में हार्दिक ने घोषणा की थी कि वह और नताशा ने एक दूसरे से सगाई कर ली है.
एक जनवरी को हार्दिक ने खुद सोशल मीडिया पर नताशा के साथ एक फोटो साझा किया था, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था, मैं तेरा, तू मेरी, जाने सारा हिंदुस्तान. 01.01.2020 सगाई.