लंदन: इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज निक कॉम्पटन ने कहा है कि 2012 के भारत दौरे पर विराट कोहली ने उन्हें इसलिए स्लैज किया था, क्योंकि उन्हें कॉम्पटन का अपनी पूर्व प्रेमिका से बात करना पसंद नहीं आया था. उस सीरीज से कॉम्पटन ने टेस्ट में पदार्पण किया था.
कॉम्पटन ने कहा कि सीरीज शुरू होने से पहले अहमदाबाद में एक समारोह में उन्होंने कोहली की पूर्व प्रेमिका से बात की थी और ये बात कोहली को रास नहीं आई थी.
कॉम्पटन ने एक पोडकास्ट में कहा, "उस सीरीज में मैंने विराट कोहली से कुछ बातें सुनी थीं. मुझे लगता है कि सीरीज की शुरुआत से पहले मैं और केविन पीटरसन,युवराज सिंह एक समारोह में थे और कोहली की पूर्व प्रेमिका भी वहां थीं."
उन्होंने कहा, "मैंने उनसे बात की और जो बातें मैंने सुनी की मैं उनसे बात कर रहा था. मुझे लगता है कि विराट कोहली इस बात से ज्यादा खुश नहीं थे. मैं जब भी बल्लेबाजी करने आता तो वह हमेशा मुझसे कुछ न कुछ कहते थे. वह कहने की कोशिश कर रहे थे कि वह उनकी प्रेमिका हैं और वह कह रही थीं कि वो उनके पूर्व प्रेमी हैं. यह ऐसे था."
इंग्लैंड के लिए 16 टेस्ट मैच खेलने वाले कॉम्पटन ने कहा कि वह अब जब वह इस बात को याद करते हैं तो काफी हंसते हैं.
कॉम्पटन ने इंग्लैंड के लिए 16 टेस्ट मैचों में 28.7 की औसत के साथ 775 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले है और उनका उच्चतम स्कोर 117 रन का है.