हैदराबाद : टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने विराट कोहली की कप्तानी को अच्छा बताया है. आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती जिसके बाद विराट की कप्तानी पर सवाल खड़े हो गए. कई दिग्गजों ने कहा कि रहाणे को टेस्ट टीम का कप्तान घोषित कर देना चाहिए.
रहाणे ने फील्डिंग सेट करने और गेंदबाजी में बदलाव से खुद को साबित किया और 2-1 से सीरीज जीती. वहीं, कोहली पैटरनिटी लीव लेकर भारत लौट आए थे. भरत अरुण ने रहाणे को इस शानदार जीत की बधाई दी. साथ ही उन्होंने विराट के कई बड़े रिकॉर्ड के बारे में भी बात की.
अरुण ने कहा, "पहली बात, मैं ऑस्ट्रेलिया में जीत के लिए रहाणे को शुभकामनाएं दूंगा. लेकिन जो लोग विराट कोहली के विपक्ष में हैं, मैं उनके लिए एक स्टैट बताना चाहूंगा. 20 सीरीज में उन्होंने कप्तानी की है उनमें से उन्होंने 14 जीती हैं. इसका मतलब ये है कि उनका विन पर्सेंट 70 प्रतिशत है."
अरुण ने कहा कि टीम इंडिया में कोहली फिटनेस का कल्चर लाए हैं और उन्होंने जो कुछ टीम के लिए सालों से किया है वो बहुत अच्छा है.
यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने के लिए स्टार्क को खुद को साबित करना होगा: रिकी पोंटिंग
उन्होंने कहा, "अगर आप हर फॉर्मेट के कप्तानों की बात करें तो उनका रिकॉर्ड सर्वश्रेष्ठ है. न्यूजीलैंड की रग्बी टीम का 80 प्रतिशत सक्सेस रेट है और उसके बाद विराट कहोली का रिकॉर्ड सबसे अच्छा है. जो लोग उनके बारे में गलत लिखते हैं वो भूल गए हैं उन्होंने इतने सालों में क्या क्या किया है. विराट ने क्या नहीं किया? वो टीम में फिटनेस कल्चर लाए. तेज गेंदबाजी और फील्डिंग उनकी कप्तानी में उभरी."