मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार चार टेस्ट मैचों में पारी से जीत दर्ज की है जिसके बाद उनके अंदर आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ये भी कह दिया है कि वे किसी भी टीम का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि भारत जहां भी जाएगा डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए, मेजबान देश को पूरी प्लानिंग करनी होगी. साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन के तंज का भी जवाब दिया और कहा कि अगर अभ्यास मैच खेला जाएगा तो उनको पिंक गेंद से डे-नाइट खेलने में कोई दिक्कत नहीं है.
यह भी पढ़ें- 'पिंक बॉल से खेलने के लिए हमें विराट के पीछे भागना होगा'
गौरतलब है कि टिम पेन ने कहा था कि,"हम कोशिश करेंगे कि डे-नाइट टेस्ट भारत के खिलाफ खेलें. हमें इसके लिए विराट के पीछे भागना होगा. मैं इस बात को लेकर अश्वस्त हूं कि किसी स्तर पर उन से जवाब मिलेगा. हम अपनी गर्मी के सत्र को वहीं से शुरू करना चाहते हैं और पिछली गर्मियों को छोड़कर काफी समय से ऐसा ही होता आ रहा है."