त्रिनिदाद : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार 120 रनों की पारी खेली थी. इस पारी की बदौलत उन्होंने एक नहीं बल्कि पांच रिकॉर्ड्स कायम किए हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले से लेकर शतकों के रिकॉर्ड्स तक, उन्होंने पांच अलग-अलग लिस्ट में जगह बनाई है.
यह भी पढ़ें- अय्यर की पारी ने किया कप्तान कोहली को खुश, बांधे तारीफों के पुल
किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में भी कोहली अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उनके नाम विंडीज के खिलाफ आठ शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. इस मामले में केवल सचिन तेंदुलकर 9 शतकों के साथ उनसे आगे हैं. बतौर कप्तान उनके नाम किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड हो गया है. उन्होंने बतौर कप्तान विंडीज के खिलाफ 6 शतक जड़े हैं.
किसी भारतीय क्रिकेटर के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों की बात की जाए तो विराट कोहली ने सौरव गांगुली को पीछे छोड़, इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है. विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 11,406 रन हैं.