कटक : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच का नेतृत्व कटक में करना है. ये मैच बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें कि इस मैदान पर कप्तान कोहली का रिकॉर्ड खराब है. उन्होंने आज तक इस मैदान पर चार मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 34 रन ही बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- RCB के निदेशक माइक हेसन ने किया खुलासा, बताई डेल स्टेन को खरीदने की वजह
गौरतलब है कि विराट कोहली को रन-मशीन कहा जाता है. उन्होंने वनडे मैच में सबसे तेजी से 10,000 रन पूरे किए हैं. उन्होंने 205 मैचों में अपने वनडे के 10,000 रन पूरे किए. उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था.