ऑकलैंड : न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में सात विकेट से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है. भारतीय क्रिकेट टीम ने लोकेश राहुल (नाबाद 57) के लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से रविवार को यहां ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया.
![विराट कोहली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5849380_epmrj6vvuaevizu.jpg)
कोहली ने मैच के बाद कहा,"गेंदबाजों ने जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाया और मैच पर नियंत्रण बनाए रखा. मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने बहुत अच्छे तरीके से लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की. हमने विकेट के एक ही ओर गेंदबाजी और ये एक टीम के रूप में बहुत अच्छी बात रही."
![भारतीय गेंदबाजों का दूसरे टी-20 में प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5851875_nz-vs-ind-second-t201.jpg)
![मार्टिन गप्टिल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5849380_epmmbszuwaexpk2.jpg)
यह भी पढ़ें- पद्म विभूषण के बाद अब मैरी कॉम बनना चाहती हैं 'भारत रत्न', देखें VIDEO
उन्होंने कहा,"हमने मैदान के कोणों को, पिच को और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की सोच को बेहतर ढंग से समझा. हमें कुछ बदलाव करने पड़े और मुझे लगता है कि रवींद्र जडेजा शानदार रहे और चहल ने भी किफायती गेंदबाजी की. बुमराह शानदार रहे. हमने अच्छी फील्डिंग कर गेंदबाजों का साथ दिया. गेंद विकेट पर रुक कर आ रही थी."