ETV Bharat / sports

सीरीज हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जर्नलिस्ट से उलझे कोहली, देखिए VIDEO - Kohli lashes out on a journalist

कोहली से पत्रकार ने सवाल पूछा तो कोहली उल्टा पत्रकार से ही सवाल करने लग गए. कोहली ने कहा कि पूरी बात पता करके ही सवाल पूछें नहीं तो ये कोई जगह नहीं है विवाद खड़ा करने के लिए.

virat kohli
virat kohli
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 1:26 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 8:16 AM IST

क्राइस्टर्चच: न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में वाइट वॉश होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार से उलझते हुए नजर आए. जर्नलिस्ट ने कोहली से केन विलियमसन को आउट करने के बाद उनके व्यवहार को लेकर सवाल पूछा था जिसके बाद कोहली को गुस्सा आया और वो उल्टा जर्नलिस्ट से ही सवाल पूछने लग गए.

देखिए वीडियो

बता दें कि कोहली ने केन विलियमसन के आउट होने के बाद आक्रामक जश्न मनाया था. जिसके बाद वो न्यूजीलैंड के फैंस की ओर देखकर चुप होने का इशारा भी कर रहे थे. ऐसा करते वक्त कोहली कैमरे में कैद हो गए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.

देखिए वीडियो

कोहली से इन दोनों ही मुद्दो पर पत्रकार ने सवाल पूछा तो कोहली उल्टा पत्रकार से ही सवाल करने लग गए. कोहली ने कहा कि पूरी बात पता करके ही सवाल पूछें नहीं तो ये कोई जगह नहीं है विवाद खड़ा करने के लिए.

virat kohli
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली और पत्रकार के बीच नोकझोक

पत्रकार: विराट, आपका क्या मानना है अपने फील्ड में व्यवहार को लेकर, पहले तो आपने केन विलियमसन को आउट करने के बाद आक्रामक तरीके से जश्न मनाया फिर फैंस को देखकर इशारा किया. एक भारतीय कप्तान होने के नाते आपको नहीं लगता कि आपको बेहतर बर्ताव करके मिसाल पेश करनी चाहिए थी ?

कोहली: आपको क्या लगता है ?

पत्रकार: मैंने आपसे सवाल पूछा है ?

virat kohli
विराट कोहली

विराट कोहली: मैं आपसे जवाब पूछ रहा हूं

पत्रकार: आपको बेहतर बर्ताव करके मिसाल पेश करनी चाहिए थी

virat kohli
विराट कोहली

विराट कोहली: आपको पता करने की जरूरत है कि क्या हुआ था तब आकर आपको ये सवाल करना चाहिए. आपको यहां आधी जानकारी और आधे सवाल के साथ नहीं आना चाहिए. यहां आकर आपको कॉनट्रवर्सी खड़ी करनी है तो ये कोई जगह नहीं है. मैंने मैच रेफरी से बात की थी उनको जो हुआ उससे कोई समस्या नहीं है. शुक्रिया.

इस मामले में भारतीय कप्तान कोहली का इतिहास रहा है. वो कई बार पत्रकारों से प्रेंस कॉन्फ्रेंस में भिड़ चुके हैं. न्यूजीलैंड से पहले 2018 में इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद कोहली पत्रकार से उलझे थे.

क्राइस्टर्चच: न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में वाइट वॉश होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार से उलझते हुए नजर आए. जर्नलिस्ट ने कोहली से केन विलियमसन को आउट करने के बाद उनके व्यवहार को लेकर सवाल पूछा था जिसके बाद कोहली को गुस्सा आया और वो उल्टा जर्नलिस्ट से ही सवाल पूछने लग गए.

देखिए वीडियो

बता दें कि कोहली ने केन विलियमसन के आउट होने के बाद आक्रामक जश्न मनाया था. जिसके बाद वो न्यूजीलैंड के फैंस की ओर देखकर चुप होने का इशारा भी कर रहे थे. ऐसा करते वक्त कोहली कैमरे में कैद हो गए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.

देखिए वीडियो

कोहली से इन दोनों ही मुद्दो पर पत्रकार ने सवाल पूछा तो कोहली उल्टा पत्रकार से ही सवाल करने लग गए. कोहली ने कहा कि पूरी बात पता करके ही सवाल पूछें नहीं तो ये कोई जगह नहीं है विवाद खड़ा करने के लिए.

virat kohli
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली और पत्रकार के बीच नोकझोक

पत्रकार: विराट, आपका क्या मानना है अपने फील्ड में व्यवहार को लेकर, पहले तो आपने केन विलियमसन को आउट करने के बाद आक्रामक तरीके से जश्न मनाया फिर फैंस को देखकर इशारा किया. एक भारतीय कप्तान होने के नाते आपको नहीं लगता कि आपको बेहतर बर्ताव करके मिसाल पेश करनी चाहिए थी ?

कोहली: आपको क्या लगता है ?

पत्रकार: मैंने आपसे सवाल पूछा है ?

virat kohli
विराट कोहली

विराट कोहली: मैं आपसे जवाब पूछ रहा हूं

पत्रकार: आपको बेहतर बर्ताव करके मिसाल पेश करनी चाहिए थी

virat kohli
विराट कोहली

विराट कोहली: आपको पता करने की जरूरत है कि क्या हुआ था तब आकर आपको ये सवाल करना चाहिए. आपको यहां आधी जानकारी और आधे सवाल के साथ नहीं आना चाहिए. यहां आकर आपको कॉनट्रवर्सी खड़ी करनी है तो ये कोई जगह नहीं है. मैंने मैच रेफरी से बात की थी उनको जो हुआ उससे कोई समस्या नहीं है. शुक्रिया.

इस मामले में भारतीय कप्तान कोहली का इतिहास रहा है. वो कई बार पत्रकारों से प्रेंस कॉन्फ्रेंस में भिड़ चुके हैं. न्यूजीलैंड से पहले 2018 में इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद कोहली पत्रकार से उलझे थे.

Last Updated : Mar 4, 2020, 8:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.