पोर्ट ऑफ स्पेन : वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 59 रनों से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विरोट कोहली ने युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की जमकर प्रशंसा की. कोहली ने मुकाबले में शतकीय पारी खेली जबकि अय्यर ने 71 रन बनाए. भारत ने कोहली के 120 रनों की बदौलत पहली पारी में कुल 279 रन बनाए थे.
मैच के बाद कोहली ने कहा,"हमने अच्छी बल्लेबाजी की. टीम को मेरे शतक की जरूरत थी और ऐसे में शतकीय पारी खेलकर बेहतरीन महसूस होता है. शिखर और रोहित रन नहीं बना पाए, शीर्ष तीन बल्लेबाजों में से कोई एक हमेशा बड़े रन बनाता है. एक सीनियर को आगे आना था और आज मुझे आगे आने का मौका मिला."
![विराट कोहली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4111920_vk.jpg)