नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले के मुताबिक, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को पीसीए स्टेडियम के मुख्य पिच क्यूरेटर दलजीत सिंह को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच से पहले सम्मानित किया. दलजीत का ये आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच है.
बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया से कहा 'वे बीसीसीआई की पिच समिति से संन्यास ले चुके हैं. मोहाली का मैच उनके करियर का आखिरी मैच है, इसलिए बोर्ड द्वारा ये फैसला लिया गया कि मैच से पहले उनकी सेवाओं के लिए उन्हें भारतीय टीम के कप्तान द्वारा सम्मानित किया जाए.'
-
#TeamIndia Captain @imVkohli & Head Coach @RaviShastriOfc felicitate BCCI Chief Curator Daljit Singh for his unparalleled services to Indian Cricket. pic.twitter.com/H28lxdsnuF
— BCCI (@BCCI) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#TeamIndia Captain @imVkohli & Head Coach @RaviShastriOfc felicitate BCCI Chief Curator Daljit Singh for his unparalleled services to Indian Cricket. pic.twitter.com/H28lxdsnuF
— BCCI (@BCCI) September 18, 2019#TeamIndia Captain @imVkohli & Head Coach @RaviShastriOfc felicitate BCCI Chief Curator Daljit Singh for his unparalleled services to Indian Cricket. pic.twitter.com/H28lxdsnuF
— BCCI (@BCCI) September 18, 2019
दलजीत को बीसीसीआई पिच समिति में 2012 में शामिल किया गया था. दलजीत ने घरेलू टीम को मदद करने वाली पिचों की जगह खेल के बेहतरी के लिए पिचों के निर्माण की सोच जगाई.
एक क्यूरेटर ने मीडिया से कहा, '2012 में जब वे चेयरमैन बने थे तब उन्होंने सर्टिफिकेशन कोर्स शुरू किया था और हमारी 21 दिन की वर्कशॉप आयोजित कराई थी जहां थ्योरी और प्रैक्टिल जानकारी हमें दी गई थी. पहली बार हमारे पास क्यूरेटर मैन्युअल आया था. वे चाहते थे कि क्यूरेटरों को भी वही सम्मान मिले जो मैच अधिकारियों को मिलता है."