कटक : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज विंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारत का नेतृत्व कर रहे हैं. ये मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच को देखने के लिए कोहली का सबसे बड़ा फैन पिंटू बेहरा भी स्टेडियम में पहुंचा है. आपको बता दें कि ये सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है, जो आज का मैच जीत जाएगा, वो सीरीज भी अपने नाम कर लेगा.
चेन्नई में भारत ने आठ विकेट से हार का सामना किया था फिर विशाखापट्टनम में उन्होंने 107 रनों से जीत दर्ज की थी. विराट के फैन पिंटू ने अपने शरीर पर कोहली के लिए 16 टैटू बनवाए हैं. इन टैटू को बनवाने में उनका लगभग एक लाख तक का खर्च आया है.
यह भी पढ़ें- नवदीप सैनी ने भारत के लिए वनडे में किया डेब्यू
उन्होंने आगे कहा,"देश में जहां भी वे खेलते हैं, मैं हर मैच देखने जाता हूं. मैं देश से बाहर मैच देखने नहीं जाता, अगर मुझे मौका मिले तो मैं जरूर जाना चाहूंगा."