नई दिल्ली : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को दादासाहेब फाल्के अवार्ड जीतने पर बधाई दी है और कहा है कि ये दिग्गज अभिनेता कई लोगों के लिए प्ररेणास्रोत हैं. कोहली ने ट्विटर पर अमिताभ को बधाई दी.
उन्होंने ट्वीट किया, "अमिताभ बच्चन जी को दादासाहेब फाल्के अवार्ड मिलने पर बधाई। भारतीय सिनेमा योगदान देने के लिए धन्यवाद सर. आप कई लोगों के लिए अभी तक प्ररेणास्रोत हैं."
ये भी पढ़े- 2019 के अंत तक कोहली और कमिंस ने टेस्ट में अपना टॉप स्थान रखा बरकरार
सदी के महानायक अमिताभ को फिल्म जगत के सबसे बड़े पुसस्कार- दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजे जाने की घोषणा पहले ही जा चुकी थी. तबीयत नासाज होने के कारण वे निर्धारित समय पर यह पुरस्कार ग्रहण नहीं कर सके थे.