नागपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच नागपुर के वीसीए स्टेडियम पर खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. भारत ने औसत शुरुआत की और एक बार मध्यक्रम के फिर फ्लॉप हो जाने के बाद विराट ने मोर्चा संभाला. विराट ने अपने एकदिवसीय करियर का 40वां शतक जड़ते हुए भारतीय पारी को सम्मानजनक स्कोर की ओर अग्रसर किया.
💯
— BCCI (@BCCI) March 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Stand up and applaud. The Run Machine brings up his 40th ODI Century 👏👏
What a player #KingKohli 😍#INDvAUS pic.twitter.com/9s2ziwh6kR
">💯
— BCCI (@BCCI) March 5, 2019
Stand up and applaud. The Run Machine brings up his 40th ODI Century 👏👏
What a player #KingKohli 😍#INDvAUS pic.twitter.com/9s2ziwh6kR💯
— BCCI (@BCCI) March 5, 2019
Stand up and applaud. The Run Machine brings up his 40th ODI Century 👏👏
What a player #KingKohli 😍#INDvAUS pic.twitter.com/9s2ziwh6kR
वहीं आज की पारी के दौरान विराट ने भारतीय कप्तान के तौर पर अपने नौ हजार रन भी पूरे किए. कोहली ने ये कारनामा 159 पारियों में कर दिखाया है. आपको बता दें इसमें टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट के रन जुड़े हैं. भारतीय कप्तान सबसे तेजी से ये उपलब्धी हासिल करने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.
आज जहां भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए है शॉन मार्श की वापसी हुई है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
आस्ट्रेलिया :
एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सवेल, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, एडम जाम्पा, नाथन लॉयन.