मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आगामी चुनाव में अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. दरअसल, विराट कोहली ने अपने मुंबई स्थित घर के पते पर वोटर कार्ड बनवाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वोटिंग लिस्ट में उनका नाम नहीं आ सका.
गौरतलब है पीएम मोदी ने हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली सहित विभिन्न क्षेत्रों के शीर्ष लोगों से अपील की थी कि वो लोगों से वोट देने का आग्रह करें.
अगर चुनाव आयोग के सूत्रों की मानें तो, उनकी टीम ने कई कॉल किए और विराट का नाम वोटिंग सूची में दर्ज करवाने की बहुत कोशिश की. लेकिन समय सीमा खत्म हो जाने की वजह से उनका नाम मुंबई के पते की वोटिंग लिस्ट में नहीं आ सका. यही कारण है कि विराट कोहली इस बार लोकसभा चुनाव में अपना वोट नहीं डाल सकेंगे.
COA की बैठक छोड़, कोहली से मिलने पहुंचे BCCI के कार्यवाहक अध्यक्ष
मुंबई में सोमवार, 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली मुंबई में वोट करना चाहते हैं, जहां से उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा वोट डालेंगी.