हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई नाबाद 94 रनों की पारी के कारण पहले टी-20 में मैन ऑफ द मैच चुना गया. ये कोहली का टी-20 में 12वां मैन ऑफ द मैच पुरस्कार था.
इसी के साथ कोहली खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के साथ सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. टी-20 में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में नबी और कोहली अब संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर शहिद अफरीदी हैं जिन्होंने 11 मैन ऑफ द अवाडर्स जीते हैं.
यह भी पढ़ें- 'बिग बी' ने की कप्तान कोहली की तारीफ, अपनी इस सुपरहिट फिल्म का लिखा डायलॉग
कोहली इसी के साथ टी-20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजी भी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में हमवतन रोहित शर्मा को पीछे किया है.