पोर्ट ऑफ स्पेन : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है. अब वे ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक दशक में अपने 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन बना लिए हैं. तीनों फॉर्मेट को मिला कर उनके नाम कुल 20,502 रन हैं. जिसमें से उन्होंने 20,018 रन उन्होंने एक दशक में बनाया है.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के नाम एक दशक में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड था. उन्होंने एक दशक में कुल 18,962 रन बनाए थे. तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस हैं. उन्होंने एक दशक में 16,777 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें- Happy Independence Day: कोहली-रोहित से लेकर 'कुलचा' तक ने किया विश, देखें VIDEO
विराट कोहली ने साल 2008 में अपना वनडे डेब्यू किया था. वहीं, 2010 में उन्होंने टेस्ट और टी-20 में पहला मैच खेला था. विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 120 रन बना कर सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा था. वे ऐसे दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए थे जिसके नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन हों.