चेन्नई : रविवार को एमए चिदंबरम में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टेडियम में फैंस की भरमार रही. रविवार को अच्छी तादाद में फैंस मैच देखने आए थे. वहां के लोकल बॉल रविचंद्रन अश्विन को उन्होंने काफी चीयर किया. अश्विन ने अपनी टीम के लिए पांच अहम विकेट भी चटकाए थे और फैंस को खुश कर रहे थे.
आपको बता दें कि कप्तान विराट कोहली देश के सबसे मशहूर क्रिकेटर कहे जाते हैं. वे इस दौर के सबसे महान बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने मैच के दौरान फैंस से कुछ ऐसा करने को कहा जो काफी वायरल हो रहा है. कोहली ने फैंस को सीटी और ताली बजाने के लिए कहा.
-
When in Chennai, you #WhistlePodu! 👌👌#TeamIndia skipper @imVkohli egging the Chepauk crowd on & they do not disappoint. 👏👏 @Paytm #INDvENG
— BCCI (@BCCI) February 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Follow the match 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/JR6BfvRqtZ
">When in Chennai, you #WhistlePodu! 👌👌#TeamIndia skipper @imVkohli egging the Chepauk crowd on & they do not disappoint. 👏👏 @Paytm #INDvENG
— BCCI (@BCCI) February 14, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/JR6BfvRqtZWhen in Chennai, you #WhistlePodu! 👌👌#TeamIndia skipper @imVkohli egging the Chepauk crowd on & they do not disappoint. 👏👏 @Paytm #INDvENG
— BCCI (@BCCI) February 14, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/JR6BfvRqtZ
कोहली ने फील्डिंग करते वक्त फैंस से इशारे में अश्विन के लिए सीटी और ताली बजाने के लिए कहा.
आपको बता दें कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (43/5) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को इंग्लैंड को 134 रनों पर ऑल आउट कर दिया. इसके साथ ही भारत को 195 रनों की लीड मिल गई है.
यह भी पढ़ें- ISL-7 : कृष्णा ने ATK मोहन बागान को टॉप पर पहुंचाया
इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स ने सर्वाधिक नाबाद 42 रन बनाए. उनके अलावा ओली पोप ने 22, बेन स्टोक्स ने 18 और डॉमिनिक सिब्ले ने 16 रन बनाए.