हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को लगातार तीसरी बार विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. इससे पहले साल 2016, 2017 और अब 2018 में बतौर कप्तान और बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया था. वहीं भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है.
विजडन अलमानेक ने बुधवार, 10 अप्रैल को इसका ऐलान किया है. विराट कोहली के अलावा टैमी ब्यूमोंट, जोस बटलर, सैम कुरन, राशिद खान (लीडिंग टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर) और रोरी बर्न्स को विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है.
आपको बता दें, विराट कोहली ने साल 2018 में तीनों फॉर्मेट में कुल 2735 रन बनाए हैं, इसमें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 59.3 की दमदार औसत से बनाए गए 593 रन भी शामिल हैं. विराट कोहली ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में पांच शतक भी जड़े थे.
वहीं लीडिंग वुमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर की उपाधि हासिल करने वाली स्मृति मंधाना की बात करें तो उन्होंने बीते साल वनडे और T20 क्रिकेट में कुल 1331 रन बनाए हैं. मंधाना ने वनडे क्रिकेट में 669 और T20 क्रिकेट में 662 रन बनाए. इसके साथ-साथ उन्होंने वुमेन्स सुपर लीग में 174.68 के स्ट्राइक रेट से 421 रन बनाए थे.
अगर इतिहास पर नजर डालें तो विराट कोहली से पहले केवल ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन और इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जैक होब्स को तीन बार से ज्यादा विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. सर डॉन ब्रैडमैन 10 बार और जैक होब्स 8 बार विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए थे.