ETV Bharat / sports

IPL की यादगार पारी में इस्तेमाल क्रिकेट के सामानों की नीलामी करके फंड जुटाएंगे कोहली-डिविलियर्स -  विराट कोहली

विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स ने 2016 के आईपीएल में गुजरात लॉयंस के खिलाफ इस्तेमाल किए गए क्रिकेट के सामानों को नीलाम करने का फैसला किया है. इस मैच में कोहली और डिविलियर्स ने 229 रन की आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी की थी.

Kohli and Devilliers
Kohli and Devilliers
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 7:01 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली और उनके टीम साथी अब्राहम डिविलियर्स ने कोरोनावायरस के खिलाफ जारी जंग के लिए फंड जुटाने का फैसला किया है.

इसके लिए दोनों दिग्गजों ने क्रिकेट के उन सामानों को नीलाम करने का फैसला किया है, जोकि उन्होंने 2016 के आईपीएल में गुजरात लॉयंस के खिलाफ इस्तेमाल किया था और ऐतिहासिक साझेदारी निभाई थी.

डिविलियर्स ने सोमवार को सोशल मीडिया पर हस्ताक्षर की हुई उन तस्वीरों को पोस्ट किया और घोषणा की है कि इस नीलामी से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल भारत और दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किया जाएगा.

Virat Kohli, AB de Villiers, IPL 2016
गुजरात लॉयंस के खिलाफ कोहली और डिविलियर्स ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी की थी

कोहली और डिविलियर्स ने उस मैच में 229 रन की आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी की थी. दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाया था.

डिविलियर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "क्रिकेट ने मुझे यादगार यादें दी है और उनमें सबसे अहम वह साझेदारी है, जोकि मैंने विराट कोहली के साथ 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ आरसीबी के लिए खेलते हुए निभाई थी."

उन्होंने कहा, "वह आईपीएल में एक अविस्मरणीय रात थी. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रिकॉर्ड दर्शक पागल हो गए थे और हम दोनों ने 96 गेंदों पर 229 रन की शतकीय साझेदारी की थी. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आरसीबी ने मैच को 144 रनों से जीता था."

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा, "अब हम कोविड-19 महामारी के बीच घिरे हुए हैं और विराट तथा मैं जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहते हैं, जोकि इस समय भोजन के लिए संघर्ष कर रहे हैं."

डिविलियर्स ने कहा, "इसलिए हम 2016 में उस खास दिन इस्तेमाल की कुछ चीजें नीलामी के लिए रख रहे हैं. इस नीलामी से मिलने वाले फंड सबसे ज्यादा प्रभावित लोगों के बीच बांटा जाएगा और यह भारत तथा दक्षिण अफ्रीका में काम करने वाले चैरिटी के बीच आधा आधा बांटा जाएगा."

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली और उनके टीम साथी अब्राहम डिविलियर्स ने कोरोनावायरस के खिलाफ जारी जंग के लिए फंड जुटाने का फैसला किया है.

इसके लिए दोनों दिग्गजों ने क्रिकेट के उन सामानों को नीलाम करने का फैसला किया है, जोकि उन्होंने 2016 के आईपीएल में गुजरात लॉयंस के खिलाफ इस्तेमाल किया था और ऐतिहासिक साझेदारी निभाई थी.

डिविलियर्स ने सोमवार को सोशल मीडिया पर हस्ताक्षर की हुई उन तस्वीरों को पोस्ट किया और घोषणा की है कि इस नीलामी से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल भारत और दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किया जाएगा.

Virat Kohli, AB de Villiers, IPL 2016
गुजरात लॉयंस के खिलाफ कोहली और डिविलियर्स ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी की थी

कोहली और डिविलियर्स ने उस मैच में 229 रन की आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी की थी. दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाया था.

डिविलियर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "क्रिकेट ने मुझे यादगार यादें दी है और उनमें सबसे अहम वह साझेदारी है, जोकि मैंने विराट कोहली के साथ 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ आरसीबी के लिए खेलते हुए निभाई थी."

उन्होंने कहा, "वह आईपीएल में एक अविस्मरणीय रात थी. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रिकॉर्ड दर्शक पागल हो गए थे और हम दोनों ने 96 गेंदों पर 229 रन की शतकीय साझेदारी की थी. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आरसीबी ने मैच को 144 रनों से जीता था."

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा, "अब हम कोविड-19 महामारी के बीच घिरे हुए हैं और विराट तथा मैं जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहते हैं, जोकि इस समय भोजन के लिए संघर्ष कर रहे हैं."

डिविलियर्स ने कहा, "इसलिए हम 2016 में उस खास दिन इस्तेमाल की कुछ चीजें नीलामी के लिए रख रहे हैं. इस नीलामी से मिलने वाले फंड सबसे ज्यादा प्रभावित लोगों के बीच बांटा जाएगा और यह भारत तथा दक्षिण अफ्रीका में काम करने वाले चैरिटी के बीच आधा आधा बांटा जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.