लंदन : शिखर धवन के बाद अब विजय शकंर भी चोट की वजह से जारी विश्वकप 2019 से बाहर हो गए हैं. शंकर पैर की अंगुली की चोट के कारण इस विश्वकप से बाहर हुए हैं.
हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर एड़ी में चोट के कारण आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गए हैं. उन्हें नेट्स में जसप्रीत बुमराह की गेंद लगी थी. चोट शुरुआत में ज्यादा गंभीर नहीं लग रही थी लेकिन बाद में काफी गंभीर हो गई. टॉस के दौरान कप्तान विराट कोहली ने कहा था, "विजय शंकर को एड़ी में चोट है. ऋषभ पंत अंतिम-11 में उनका स्थान लेंगे."
एक सूत्र ने कहा कि शंकर विश्व कप से बाहर हो गए हैं और वह बीसीसीआई आईसीसी से उनके विकल्प के बारे में औपचारिक रूप से बात करेगी. इसी वजह से शंकर इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे.