ETV Bharat / sports

विजय हजारे ट्रॉफी : अक्षदीप की पारी से फाइनल में पहुंचा उत्तर प्रदेश - cricket news

गुजरात की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हेत पटेल के 87 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 60 रन की बदौलत 48.1 ओवर में 184 रन ही बना सकी.

vijay hazare trophy : uttar pradesh vs gujrat
vijay hazare trophy : uttar pradesh vs gujrat
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 5:00 PM IST

नई दिल्ली : अक्षदीप नाथ (71) की शानदार पारी और यश दयाल (3/34) की बेहतरीन गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल -1 मुकाबले में गुरुवार को गुजरात को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली.

गुजरात की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हेत पटेल के 87 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 60 रन की बदौलत 48.1 ओवर में 184 रन ही बना सकी.

vijay hazare trophy : uttar pradesh vs gujrat
अक्षदीप

लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने अक्षदीप के 104 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 71 रन की पारी की बदौलत 42.4 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाकर मैच जीत लिया.

गुजरात की पारी में हेत के अलावा पियूष चावला ने 32, ध्रुव रावल ने 23, तेजस पटेल ने 13, रिपल पटेल ने 11 और राहुल वी शाह ने 10 रन बनाए.

उत्तर प्रदश की तरफ से यश के अलावा आकीब खान ने दो, शिवम वर्मा ने एक और अक्षदीप ने एक विकेट लिया.

उत्तर प्रदेश की पारी में कप्तान करन शर्मा ने 38, माधव कौशिक ने 15, प्रियम गर्ग ने 15 और समर्थ सिंह ने 11 रनों का योगदान दिया जबकि उपेंद्र यादव 31 और समीर चौधरी चार रन बनाकर नाबाद रहे.

गुजरात की तरफ से चिंतन गाजा ने दो विकेट, तेजस पटेल ने एक, पीयूष ने एक और करन ने एक विकेट लिया.

नई दिल्ली : अक्षदीप नाथ (71) की शानदार पारी और यश दयाल (3/34) की बेहतरीन गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल -1 मुकाबले में गुरुवार को गुजरात को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली.

गुजरात की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हेत पटेल के 87 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 60 रन की बदौलत 48.1 ओवर में 184 रन ही बना सकी.

vijay hazare trophy : uttar pradesh vs gujrat
अक्षदीप

लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने अक्षदीप के 104 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 71 रन की पारी की बदौलत 42.4 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाकर मैच जीत लिया.

गुजरात की पारी में हेत के अलावा पियूष चावला ने 32, ध्रुव रावल ने 23, तेजस पटेल ने 13, रिपल पटेल ने 11 और राहुल वी शाह ने 10 रन बनाए.

उत्तर प्रदश की तरफ से यश के अलावा आकीब खान ने दो, शिवम वर्मा ने एक और अक्षदीप ने एक विकेट लिया.

उत्तर प्रदेश की पारी में कप्तान करन शर्मा ने 38, माधव कौशिक ने 15, प्रियम गर्ग ने 15 और समर्थ सिंह ने 11 रनों का योगदान दिया जबकि उपेंद्र यादव 31 और समीर चौधरी चार रन बनाकर नाबाद रहे.

गुजरात की तरफ से चिंतन गाजा ने दो विकेट, तेजस पटेल ने एक, पीयूष ने एक और करन ने एक विकेट लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.