हैदराबाद : गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-9 प्लेट ग्रुप मैच में शनिवार को मणिपुर को 90 रन पर ढेर कर दिया और तीन विकेट से मैच जीत लिया. मैदान गीला होने के कारण मैच को 40-40 ओवरों का कर दिया गया, जिसमें मणिपुर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.1 ओवर में ही 90 रन पर ढेर हो गई. टीम के लिए अहमद शाह ने सर्वाधिक 24 रन बनाए.
मेघालय के लिए संजय यादव ने तीन और अभय नेगी तथा आकाश चौधरी ने दो-दो जबकि आदित्य सिंघानिया ने एक-एक विकेट लिया.
मणिपुर से मिले 91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघालय की भी शुरुआत खराब रही और टीम ने 51 रन तक अपने पांच विकेट गवां दिए. हालांकि लक्ष्य छोटा होने के कारण मेघालय ने 18.4 ओवर में सात विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया.
वहीं पंजाब ने शनिवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-3 के ग्रुप-ए और बी मैच में विदर्भ को सात विकेट से हरा दिया. पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी गेंदबाजी करते हुए विदर्भ को 43.1 ओवर में 155 रन पर समेट दिया. विदर्भ की ओर से फैज फजल ने 72, रुषभ राठौर ने 26 और जितेश शर्मा ने 16 रन बनाए.
पंजाब की ओर से कर्ण कालिया ने चार, संदीप शर्मा और कप्तान मनदीप सिंह ने दो-दो जबकि मयंक मारकंडे ने एक विकेट अपने नाम किया.
पंजाब ने विदर्भ से मिले 156 रनों के लक्ष्य को 46.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब की ओर से गुरीकरत सिंह मान ने नाबाद 51, अनमोलप्रीत सिंह नाबाद 42, अभिषेक शर्मा ने 33 और सिमरन सिंह ने 22 रन बनाए.
विदर्भ के लिए अक्षय वखारे ने दो और अक्षय कार्नेवार ने एक विकेट लिया.