वडोदरा : जयंत यादव के 67 और सुमित कुमार के नाबाद 64 रनों के दम पर हरियाणा ने शुक्रवार को यहां संग्राम सिंह गायकवाड़ स्पोटर्स अकादमी में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में ओडिशा को चार विकेट से हरा दिया.
हरियाणा ने 78 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिए थे. उसकी जीत मुश्किल लग रही थी लेकिन जंयत और सुमित ने 128 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. जयंत ने अपनी पारी में 86 गेंदों का सामना किया और छह चौके मारे. सुमित ने 72 गेंदों की पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए.
पहले बल्लेबाजी करने वाली ओडिशा के लिए गोविंड पोडार ने 95 गेंदों पर 64 रनों का योगदान दिया। संदीप पटनायक ने 44 और सुजीत लेंका ने नाबाद 34 रन बनाए.
हरियाणा के लिए हर्षल पटेल और सुमित ने तीन-तीन विकेट लिए.