नई दिल्ली : विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु और पंजाब के बीच खेले गए पहले मैच में पंजाब के बल्लेबाज गुरकीरत सिंह ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ शतक लगाया बल्कि अपनी टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचा दिया.
गुरकीरत इस बार आईपीएल ऑक्शन 2021 में अनसोल्ड रह गए थे. लेकिन उन्होंने अपने पहले ही मैच में शतक जड़कर फ्रेंचाइजी को अपनी अच्छी फॉर्म दिखा दी. गुरकीरत ने 121 गेंदों में 14 चौके और 7 छक्कों की मदद से 139 रन बनाए.
गुरकीरत तब क्रीज पर आए थे जब पंजाब की टीम 30 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी. अभिषेक शर्मा 5 तो कप्तान मनदीप महज 3 रन बनाकर चलते बने थे. ऐसे समय में गुरकीरत ने सलामी बल्लेबाज सिमरण सिंह के साथ 116 रनों की साझेदारी की.
यह भी पढ़ें- मोटेरा की पिच गुलाबी गेंद से कैसा बर्ताव करेगी, बता नहीं सकता : पुजारा
सिमरन ने इस दौरान 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए. वहीं, मध्यक्रम बल्लेबाज सनवीर सिंह ने 53 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए और अपनी टीम को 288 रनों तक ले गए.