कोलकाता : बंगाल ने 20 फरवरी से 14 मार्च तक छह शहरों में होने वाले आगामी विजय हजारे ट्रॉफी घरेलू एक दिवसीय टूर्नामेंट के लिए शनिवार को अनुष्टुप मजूमदार को कप्तान बरकरार रखा है.
विकेटकीपर-बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी उपकप्तान होंगे. चयनकर्ताओं ने 21 सदस्यीय टीम का चयन किया जिसमें पिछले सत्र के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन भी शामिल हैं.
बंगाल को हालांकि अपने अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज मनोज तिवारी के अनुभव की कमी खलेगी जो घुटने की चोट के कारण बाहर हैं.
यह भी पढ़ें- बार्टी ने खिताबी जीत से की वापसी, रूस ने जीता ATP Cup
मजूमदार की अगुआई में बंगाल की टीम सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप चरण से बाहर हो गई थी.