सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के शीर्षक्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस बात के संकेत दिए हैं कि भारत के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में वो जुबानी जंग और स्लेजिंग नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि आईपीएल सहित कई टूनार्मेंटों में लगातार एक दूसरे के साथ खेलने से छींटाकाशी अब पीछे छूट गई है.
ये भी पढ़े: फैंस के लिए बुरी खबर, इशांत और रोहित शुरू के दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल सकेंगे: REPORT
पूर्व कप्तान का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली टीमों के खिलाफ छींटाकाशी आम बात होती है, लेकिन इन दिनों चीजें बदल गई है. स्मिथ सहित कई खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों के साथ IPL-13 में एक-दूसरे के साथ खेल चुके हैं और ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके हैं.
स्मिथ ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "लोग स्लेजिंग के बारे में बहुत बात करते हैं. लेकिन हमारे समय में ये बहुत कम होता है. मुझे लगता है कि शायद IPL जैसी चीजों के होने से ये बहुत कम हुआ है, जो दुनियाभर के खिलाड़ियों को एक साथ लाता है. उदाहरण के लिए अगर आप किसी दिन इसमें स्लेजिंग करने में फंस जाते हैं, तो कुछ दिन या कुछ महीने बाद उनके साथ खेल सकते हैं. उस समय ये अजीब लगता है. निश्चिचत रूप से इन दिनों ये ज्यादा नहीं होता है."
ये पूछे जाने पर कि क्या IPL के दौरान वो भारतीय गेंदबाजों को फांस पाए हैं, स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, "इससे नुकसान नहीं होता। (आईपीएल में उनके साथ खेलने से). लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अलग है. वो एकजुट होकर गेंदबाजी करते हैं. उनके पास बहुत ही अच्छी गेंदबाजी लाइनअप है. पिछले कुछ वर्षों से उन्होंने खुद को साबित किया है. हमारे लिए ये एक रोमांचक समर होने वाला है."
स्मिथ ने साथ ही कहा कि सीमित ओवरों की सीरीज में रोहित शर्मा के और अंतिम तीन टेस्ट मैचों में विराट कोहली के न होने से भारतीय टीम पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि उनके पास इनकी कमी को पूरा करने के लिए काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़े: डेविड वॉर्नर ने रोहित शर्मा के टीम में न होने को लेकर रखी अपनी राय कहा, -'ये बड़ा नुकसान है'
उन्होंने कहा, " सीमित ओवरों के क्रिकेट में रोहित शानदार हैं. उन्होंने पिछले कुछ वर्षों से खुद को साबित किया है. निश्चित रूप से उनके न रहने से थोड़ा फर्क पड़ेगा, लेकिन भारतीय टीम में कई सारे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. आप मयंक अग्रवाल को देख सकते हैं. आईपीएल में उन्होंने रन बनाए हैं. लोकेश राहुल भी टॉप आर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं."
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी.