सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के उभरते बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर द्वारा की गई तारीफ के लिए उनका आभार व्यक्त किया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी वेबसाइट में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लाबुशेन ने कहा, "यह बहुत अद्भुत था. निश्चित रूप से जब मैंने इसे देखा तो इसको पढ़ने की मुझे बहुत जल्दी थी. उनके (सचिन) शब्दों के लिए मैं बहुत आभारी हूं."
-
When @sachin_rt gives you a glowing endorsement ❗️❗️ @marnus3cricket’s reaction #AusCricketAwards pic.twitter.com/qiCrgPy4QT
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">When @sachin_rt gives you a glowing endorsement ❗️❗️ @marnus3cricket’s reaction #AusCricketAwards pic.twitter.com/qiCrgPy4QT
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 10, 2020When @sachin_rt gives you a glowing endorsement ❗️❗️ @marnus3cricket’s reaction #AusCricketAwards pic.twitter.com/qiCrgPy4QT
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 10, 2020
सचिन ने रविवार को बुशफायर क्रिकेट बैश चैरिटी मैच के दौरान लाबुशेन की तारीफ की थी और उन्हें एक खास प्रतिभा बताया था.
सचिन के मुताबिक मार्नस का फुटवर्क शानदार है और वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं.
लाबुशेन के उत्कर्ष पर सचिन ने कहा था कि टेस्ट में खासतौर पर अपनी बल्लेबाजी से मार्नस ने प्रभावित किया है. सचिन के मुताबिक मार्नस का फुटवर्क शानदार है और वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं.
सचिन ने कहा कि, "मैंने मार्नस को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लार्डस मैदान पर हुए दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए देखा था. स्मिथ चोटिल हो गए थे तब वह उनकी जगह खेले थे. वह एक खास बल्लेबाज हैं. उनका फुटवर्क शानदार है. फुटवर्क फिजिकल चीज नहीं होती, इसका सम्बंध आपकी मानसिक स्थिति पर होता है.अगर आप सकारात्मक सोच के साथ नहीं खेल रहे तो आपको पैरों का मूवमेंट प्रभावित होता है."
सचिन ने ये भी कहा कि, 'मुझे लगता है कि उसमें कहीं ना कहीं मेरी झलक है. उसके बारे में कुछ तो खास बात है. उनके इस बयान को आईसीसी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. आईसीसी ने लिखा है कि यह लाबुशेन के लिए बहुत बड़ी बात है.'