हैदराबाद : अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा की शादी को पांच साल हो चुके हैं. वे अब एक बेटी के माता पिता भी बन चुके हैं जिसका नाम उन्होंने हिनाया हीर प्लाहा रखा है. इस कपल की प्रेम कहानी कमाल की है. भज्जी तो गीता को देखते ही क्लीन बोल्ड हो गए थे. उनको गीता से पहली नजर में ही प्यार हो गया था.
आपको बता दें कि भज्जी ने गीता को एक म्यूजिक वीडियो में देखा था और ठान लिया था कि वो गीता से बात कर के रहेंगे. उन्होंने फिर अपने क्रिकेट फ्रेंड्स से गीता का नंबर निकलवाया और 10 महीने की कोशिश के बाद उनको गीता को डेट करने लगे.
हालांकि ये इतना भी आसान नहीं था. आठ साल तक उन्होंने डेटिंग की. गीता का कहना था कि वे अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं इसलिए वे इतनी जल्दी शादी नहीं कर सकतीं. आखिरकार दोनों ने 29 अक्टूबर 2015 को शादी करने के लिए हामी भरी.
यह भी पढ़ें- क्या बार्सिलोना छोड़ अब PSG ओर की ओर चल देंगे मेसी?
उन्होंने सिख रीति रिवाज से शादी और धमाकेदार रिसेप्शन पार्टी भी दी थी जिसमें नरेंद्र मोदी और मनमोहन सिंह शरीक हुए थे. फिर 27 जुलाई 2017 को उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया.