ETV Bharat / sports

BCA क्रिकेट स्टेडियम का हुआ उद्घाटन, खेला गया किरण मोरे टी-20 प्रीमियर लीग

19 दिसंबर को किरण मोरे टी-20 प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया. इस समारोह में संयोजक सत्यजीत सिंह गायकवाड़, शीतल शाह और बीसीए के कुछ अन्य अधिकारी भी शामिल थे.

Vadodara
Vadodara
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 9:40 PM IST

बड़ौदा : बीसीए ने गुजरात के बड़ौदा शहर में स्टेडियम का निर्माण किया है. ये स्टेडियम वाघोदिया तालुका कें कोटांबी गांव में बनाया जा रहा है. इस स्टेडियम का उद्घाटन शनिवार किरण मोरे ने किया, यहां एक किरण मोरे टी-20 प्रीमियर लीग भी खेली थी. मोरे के अलावा इसका उद्घाटन बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रणब अमीन ने भी किया.

देखिए वीडियो

बीते कुछ सालों से इस स्टेडियम का काम चल रहा था. 19 दिसंबर को किरन मोरे टी-20 प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया. इस समारोह में संयोजक सत्यजीत सिंह गायकवाड़, शीतल शाह और बीसीए के कुछ अन्य अधिकारी भी शामिल थे.

किरण मोरे टी-20 प्रीमियर लीग
किरण मोरे टी-20 प्रीमियर लीग
बीसीए किरण मोरे टी-20 प्रीमियर लीग
बीसीए किरण मोरे टी-20 प्रीमियर लीग
किरण मोरे टी-20 प्रीमियर लीग
किरण मोरे टी-20 प्रीमियर लीग
स्टंप्स की हुई पूजा
स्टंप्स की हुई पूजा
किरण मोरे टी-20 प्रीमियर लीग
किरण मोरे टी-20 प्रीमियर लीग

यह भी पढ़ें- तिल का ताड़ मत बनाएं... विराट कोहली ने खराब बल्लेबाजी पर दिया बयान

इससे पहले बीसीए का खुद का कोई ग्राउंड नहीं था. फिर बीते कुछ सालों से एसोसिएशन इस स्टेडियम पर काम कर रहा था. हाल ही में ग्राउंड का ये काम पूरा हुआ है. इस क्रिकेट स्टेडियम की कैपेसिटी 30,000 का है और ये 43 बिघा जमीन पर 150 करोड़ रुपयों में बना है. स्टेडियम में 25 स्पेशल पिच बनी हुई हैं. ये सभी पिचें अलग-अलग राज्यों की हैं, इससे खिलाड़ियों को फायदा मिलता है, उनको अलग-अलग जा कर खेलने की जरूरत नहीं पड़ती थी.

बड़ौदा : बीसीए ने गुजरात के बड़ौदा शहर में स्टेडियम का निर्माण किया है. ये स्टेडियम वाघोदिया तालुका कें कोटांबी गांव में बनाया जा रहा है. इस स्टेडियम का उद्घाटन शनिवार किरण मोरे ने किया, यहां एक किरण मोरे टी-20 प्रीमियर लीग भी खेली थी. मोरे के अलावा इसका उद्घाटन बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रणब अमीन ने भी किया.

देखिए वीडियो

बीते कुछ सालों से इस स्टेडियम का काम चल रहा था. 19 दिसंबर को किरन मोरे टी-20 प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया. इस समारोह में संयोजक सत्यजीत सिंह गायकवाड़, शीतल शाह और बीसीए के कुछ अन्य अधिकारी भी शामिल थे.

किरण मोरे टी-20 प्रीमियर लीग
किरण मोरे टी-20 प्रीमियर लीग
बीसीए किरण मोरे टी-20 प्रीमियर लीग
बीसीए किरण मोरे टी-20 प्रीमियर लीग
किरण मोरे टी-20 प्रीमियर लीग
किरण मोरे टी-20 प्रीमियर लीग
स्टंप्स की हुई पूजा
स्टंप्स की हुई पूजा
किरण मोरे टी-20 प्रीमियर लीग
किरण मोरे टी-20 प्रीमियर लीग

यह भी पढ़ें- तिल का ताड़ मत बनाएं... विराट कोहली ने खराब बल्लेबाजी पर दिया बयान

इससे पहले बीसीए का खुद का कोई ग्राउंड नहीं था. फिर बीते कुछ सालों से एसोसिएशन इस स्टेडियम पर काम कर रहा था. हाल ही में ग्राउंड का ये काम पूरा हुआ है. इस क्रिकेट स्टेडियम की कैपेसिटी 30,000 का है और ये 43 बिघा जमीन पर 150 करोड़ रुपयों में बना है. स्टेडियम में 25 स्पेशल पिच बनी हुई हैं. ये सभी पिचें अलग-अलग राज्यों की हैं, इससे खिलाड़ियों को फायदा मिलता है, उनको अलग-अलग जा कर खेलने की जरूरत नहीं पड़ती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.