ETV Bharat / sports

विश्व में हर जगह पसीने से गेंद चमकाना संभव नहीं : भुवनेश्वर - भुवनेश्वर कुमार

कुमार ने रविवार को ट्विटर पर प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "विश्व में हर जगह पसीना आए, यह संभव नहीं है. निश्चित तौर पर यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है. उम्मीद है कि चीजें जल्दी ठीक हो जाएंगी."

Bhuwneshwar kumar
Bhuwneshwar kumar
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 7:53 PM IST

कोलकाता: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को लगता है कि सलाइवा बैन के बाद विश्व में हर जगह गेंद को चमकाने के लिए पसीने का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता क्योंकि ऐसी भी जगहें हैं जहां ज्यादा पसीना नहीं निकलता.

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर ने पहले कहा था कि सलाइवा बैन के बाद आईसीसी को गेंद को चमकाने के लिए कुछ और विकल्प के बारे में सोचना होगा. आईसीसी ने कोविड-19 के कारण सलाइवा के उपयोग को बैन कर दिया है.

कुमार ने रविवार को ट्विटर पर प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "विश्व में हर जगह पसीना आए, यह संभव नहीं है. निश्चित तौर पर यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है. उम्मीद है कि चीजें जल्दी ठीक हो जाएंगी."

  • Sweat is not possible everywhere in the world , definitely it’s going to be challenging. Hope things get better soon as they were. https://t.co/Uy7sPIA140

    — Bhuvneshwar Kumar (@BhuviOfficial) July 12, 2020 " '="" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भुवनेश्वर ने इससे पहले एक वेबीनार में कहा था, "मुझे उम्मीद है कि आईसीसी कुछ आर्टिफिशियल तरीका लेकर सामने आएगी जिससे हम गेंद को चमका सकें. आप जब स्विंग होने वाले परिस्थितियों में जैसे इंग्लैंड में गेंदबाजी करते हैं तो आपको इसकी जरूरत होती है."

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर ने अब तक भारत के लिए 114 वनडे मैच खेले है जिसमे उन्होंने 132 विकेट लिए है. इसके अलावा उन्होंने 43 टी-20 और 21 टेस्ट मैच भी खेले है . जिसमे क्रमश उन्होंने 41 और 63 विकेट लिए है.

कोलकाता: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को लगता है कि सलाइवा बैन के बाद विश्व में हर जगह गेंद को चमकाने के लिए पसीने का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता क्योंकि ऐसी भी जगहें हैं जहां ज्यादा पसीना नहीं निकलता.

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर ने पहले कहा था कि सलाइवा बैन के बाद आईसीसी को गेंद को चमकाने के लिए कुछ और विकल्प के बारे में सोचना होगा. आईसीसी ने कोविड-19 के कारण सलाइवा के उपयोग को बैन कर दिया है.

कुमार ने रविवार को ट्विटर पर प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "विश्व में हर जगह पसीना आए, यह संभव नहीं है. निश्चित तौर पर यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है. उम्मीद है कि चीजें जल्दी ठीक हो जाएंगी."

  • Sweat is not possible everywhere in the world , definitely it’s going to be challenging. Hope things get better soon as they were. https://t.co/Uy7sPIA140

    — Bhuvneshwar Kumar (@BhuviOfficial) July 12, 2020 " '="" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भुवनेश्वर ने इससे पहले एक वेबीनार में कहा था, "मुझे उम्मीद है कि आईसीसी कुछ आर्टिफिशियल तरीका लेकर सामने आएगी जिससे हम गेंद को चमका सकें. आप जब स्विंग होने वाले परिस्थितियों में जैसे इंग्लैंड में गेंदबाजी करते हैं तो आपको इसकी जरूरत होती है."

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर ने अब तक भारत के लिए 114 वनडे मैच खेले है जिसमे उन्होंने 132 विकेट लिए है. इसके अलावा उन्होंने 43 टी-20 और 21 टेस्ट मैच भी खेले है . जिसमे क्रमश उन्होंने 41 और 63 विकेट लिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.