नागपुर : भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित खासदार क्रीडा महोत्सव में शिरकत किया. इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी करते हुए नजर आए.
इस दौरान नितिन गडकरी और देवेंद्र फडणवीस ने गेंदबाजी में हाथ आजमाया. वहीं, भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी करते हुए बड़े-बड़े शॉट लगाए.
खासदार क्रीडा महोत्सव में लगभग 38 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. इसमें 32 खेलों को शामिल किया गया था.आपको बता दें कि पांड्या ने हाल ही में भारतीय टीम के साथ अभ्यास किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेले गए वनडे से पहले भी वे टीम के साथ नेट्स में नजर आए थे. इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एनसीए जाने को कहा.
गेंदबाजी करते हुए देवेंद्र फडणवीस पांड्या भले ही भारतीय टीम के साथ अभ्यास कर रहे हों लेकिन न्यूजीलैंड दौरे तक फिट नहीं हो पाए. उम्मीद जताई जा रही है कि वे मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सीरीज में वापसी कर सकते हैं.
बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या गौरतलब है कि हार्दिक ने आखिरी टीम इंडिया के लिए 22 सितंबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरू में टी-20 मैच खेला था. उस मैच में उन्होंने 14 रन बनाए थे और एक विकेट लिया था.
हार्दिक पांड्या की आखिरी पारी